19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ACB ने 25 हजार रुपये घूस लेते चास मुफ्फसिल थाना के मुंशी को किया गिरफ्तार, सर्किल इंस्पेक्टर पर भी FIR

बोकारो स्थित चास मुफ्फसिल थाना के मुंशी को ACB की टीम ने 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान मुंशी भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. गिरफ्तार मुंशी को ACB की टीम धनबाद ले आयी है. वहीं, सर्किल इंस्पेक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

Jharkhand News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB ) की टीम ने बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना के सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के मुंशी आरक्षी विकास कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. धनबाद एसीबी की टीम उसे सीधे धनबाद मुख्यालय ले आयी. मामले में मुंशी विकास कुमार के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त कार्रवाई बोकारो जिला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के देवानगंज निवासी मोतीलाल रजवार के लिखित शिकायत पर हुई है. मुंशी विकास कुमार कोडरमा जिला के जयनगर थाना (तिलैया डैम ओपी) के कांती गांव का रहने वाला है.

गिरफ्तार मुंशी भागने का किया प्रयास

एसीबी की टीम के अनुसार, मोतीलाल घूस का 25 हजार रुपये देने के लिए सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय गया. वहां पहले से विकास मौजूद था. मोतीलाल ने उसे रुपये दिये. इसी दौरान विकास काे पकड़ा गया. इस दौरान विकास ने हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया.

Also Read: Jharkhand News: गुमला में 15 लाख के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू की तलाश, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन

केस मैनेज करने के नाम पर ले रहा था रुपये

शिकायतकर्ता मोतीलाल रजवार ने बताया कि उन्होंने पैतृक संपत्ति पर अवैध कब्जाधारी पर टाइटल सूट फाइल किया था. विपक्षी से मिलकर पिंड्राजोरा थाना के पदाधिकारी ने उसके नाम से झूठा केस कांड संख्या 60 / 2022 दर्ज किया और जेल भेज दिया. उक्त जमीन पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था. जेल से निकलने के बाद पता चला कि उनके खिलाफ एक अन्य मामला कांड संख्या 80/2022 पिंड्राजोरा थाना में दर्ज किया गया है. उस केस को मैनेज तथा उसके पक्ष में करने के लिए सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं उनके मुंशी विकास कुमार ने 50 हजार रुपये मांग रहे थे. इसी को लेकर उन्होंने धनबाद एसीबी से संपर्क किया. एसीबी की टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया. शिकायत सही पाये जाने के बाद योजना के तहत घूस लेने रंगेहाथ मुंशी को गिरफ्तार किया.

रिपोर्ट : नीरज अंबष्ट, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें