धनबाद: 50 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को बैंकमोड़ पुलिस शनिवार को कानपुर से पकड़ कर धनबाद ले आयी. रविवार को उसका मेडिकल करवा कर धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी कानपुर का सुखदेव शर्मा है. इस मामले में उसके पुत्र धनंजय शर्मा व एक अन्य के खिलाफ भी बैंक मोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज है.
पैसे देने से कर दिया इनकार
धनबाद पुलिस ने कोयला कारोबारी से 50 लाख की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसे यूपी के कानपुर से अरेस्ट किया था. इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम सुखदेव शर्मा है. इसने कोयला के नाम पर कारोबारी से ठगी की थी. पहले बाकी पैसे देने की बात कही थी, लेकिन कोरोना का बहाना बनाने के बाद पैसे देने से ही इनकार कर दिया.
Also Read: सावधान! देवघर सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद रहने पर इमरजेंसी में नहीं मिलती एंटी रेबीज की वैक्सीन
क्या है मामला
शिकायतकर्ता के अधिवक्ता विकास भुवानिया ने बताया कि शांति भवन में रहने वाले सुरेंद्र गोयल कोयला का कारोबार करते हैं. वर्ष 2020 में सुखदेव शर्मा, धनंजय शर्मा व एक अन्य व्यक्ति आये और कहा कि मुझे कोयले की जरूरत है. उसके बाद 50 लाख रुपये का कोयला लिया. एक माह में राशि अदा करने का करार था, लेकिन पैसे नहीं दिये. पहले कोविड का बहाना बनाया. बाद में रुपये देने से इनकार कर दिया. इसके बाद सुरेंद्र गोयल ने बैंक मोड़ थाना में कांड संख्या 121-22 दर्ज करवाया था. इसी मामले में पुलिस ने सुखदेव शर्मा को गिरफ्तार किया है.