11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की एक ऐसी बस्ती जहां की आबादी आज भी रहती है आग के ऊपर

झारखंड की एक बस्ती है बसेरिया. इस बस्ती के लोग आज आग के ऊपर जीने को मजबूर है. साथ ही इनके घरों से जहरीला धुआं निकल रहा है. धनबाद विधायक राज सिन्हा की शिकायत के बाद बीसीसीएल अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

Jharkhand News: झारखंड के एक ऐसा इलाका जहां की बड़ी आबादी आज भी कोयले की आग के ऊपर रहने को मजबूर हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं धनबाद- चंद्रपुरा रेलवे लाइन और कुसुंडा तेलुलमारी रेल लाइन के बीच स्थित बसेरिया चार नंबर बस्ती की. इस बस्ती की बड़ी आबादी भूमिगत कोयल में लगी आग के ऊपर रहने को मजबूर हैं.

धीरे-धीरे बस्ती और रेल लाइन की तरफ बढ़ रही आग

स्थानीय लोगों ने बताया बांसजोड़ा में कोयला उत्खनन के दौरान खदान से निकले जलते ओबी को बस्ती के समीप डंप करने के बाद जमीन के ऊपरी सतह के कोयले में आग लग गयी, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए बस्ती और रेल लाइन की तरफ बढ़ रही है. बसेरिया एक नंबर चानक बंद होने के बाद यहां कार्यरत कुछ कर्मी सेवानिवृत्त हो गये. बचे हुए कर्मियों को दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद यहां की आबादी उजड़ गयी. बीसीसीएल प्रबंधन ने भी कभी इधर ध्यान नहीं दिया.

धनबाद विधायक की शिकायत पर कुसुंडा जीएम पहुंचे बस्ती

धनबाद विधायक राज सिन्हा भी बसेरिया चार नंबर की आग को लेकर कुसुंडा जीएम वीके गोयल से बात कर इसकी गंभीरता पर ध्यान देने को कह चुके हैं. इसके बाद अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया. इस दौरान बसेरिया के लोगों ने कुसुंडा जीएम से बस्ती को सुरक्षित करने के लिए ट्रेंच कटिंग करने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया. इस पर कुसुंडा जीएम श्री गोयल गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलयरी (जीकेकेसी) पीओ तुनेश्वर पासवान, मैनेजर दिलीप कुमार के साथ बसेरिया चार नंबर पहुंचे और बस्ती के समीप निकल रहे भूमिगत कोयले की आग और बस्ती के घरों में निकल रहे जहरीले धुआं को देखा.

Also Read: Hemant Soren Govt 3 Years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा Implementation Year-CM हेमंत

क्या है हालात

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन और कुसुंडा तेतुलमारी रेल लाइन के बीच बड़े क्षेत्र में जमीन के अंदर ऊपरी सतह के कोयले में आग लगी है. करोड़ों का कोयला जलकर बर्बाद हो रहा है. पास की बसेरिया चार नंबर बस्ती में लगभग 50 से अधिक परिवार हैं. यहां के कुछ घरों में जमीन के अंदर से जहरीला धुआं निकल रहा है. इससे बस्ती के लोग दहशत में हैं.

लोगों ने कहा : प्रबंधन ट्रेंच कटिंग कराये तो रुक सकती है भूमिगत आग

स्थानीय गोरखनाथ शर्मा ने कहा कि बसेरिया बस्ती में 50 से ज्यादा घर है. बांसजोड़ा कोलियरी की जलती ओबी डंपिंग के कारण जमीन के ऊपरी सतह के कोयले की आग धीरे-धीरे बस्ती के समीप तक पहुंच गयी है. ट्रेंच कटिंग कर इसे जल्द नहीं रोका गया, तो आग आस पास के इलाके में फैल सकती है. वहीं, मोहन राम का कहना है कि बसेरिया चानक में अंडरग्राउंड माइनिंग के दौरान कई गैलरी चली हुई है. इनका लिंक केंदुआ ईबी सेक्सन, गोधर सहित आस पास के इलाके तक है. जैसे बांसजोड़ा की आग को नियंत्रित किया गया, ठीक उसी तरह बीसीसीएल प्रबंधन यहां की आग नियंत्रित करे.

बांसजोड़ा कोलियरी की जलती ओबी से जमीन के ऊपरी सतह के कोयले में लगी आग

स्थानीय भूटाली यादव का कहना है कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन और कुसुंडा तेतुलमारी रेल लाइन के बीच बांसजोड़ा कोलियरी की जलती ओबी से जमीन के ऊपरी सतह के कोयले में आग लगी. इससे करोड़ों का नुकसान हो रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन ने आग कम करने के लिये जल्द ट्रेंच कटिंग कर बालू डलवाए. भोलू यादव का कहना है कि बसेरिया चार नंबर बस्ती के समीप लगी आग से महज कुछ दूरी पर धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन है. बीसीसीएल प्रबंधन जल्द ट्रेंच कटिंग के अलावा अन्य आवश्यक कदम उठाये, ताकि रेल लाइन व बस्ती दोनों सुरक्षित रहे.

Also Read: Jharkhand Naxal News: गिरिडीह-बोकारो बॉर्डर के इटवाबेड़ा जंगल में इनामी नक्सली समर दा को पुलिस ने घेरा

आग पर जल्द होगा कंट्रोल : जीएम

इस संबंध में कुसुंडा जीएम वीके गोयल ने कहा कि भूमिगत आग को नियंत्रित करने के लिए माइनिंग नक्शे का अवलोकन किया जायेगा. इसके बाद जल्द आग पर काबू पा लिया जायेगा. जल्द ही आग को कंट्रोल कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट : रत्नेश मिश्रा, केंदुआ, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें