20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के बाघमारा में अतिक्रमण नोटिस भेजने से नाराज लोगों ने अंचल कार्यालय में किया प्रदर्शन

धनबाद के बाघमारा अंचल कार्यालय में बुधवार को दर्जनों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप है कि कतरास नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को नोटिस थमा रहा है, जबकि संपन्न व्यक्ति को यूं ही छोड़ रहा है.

Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत कतरास नगर निगम (Katras Municipal Corporation) के कतरास मौजा के खाता नंबर- 312 में अतिक्रमण का नोटिस लेकर एक दर्जन लोग बुधवार को बाघमारा अंचल कार्यालय पहुंचे. नोटिस धारकों ने अंचल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए गंभीर आरोप लगाया. कहा कि यहां अमीर-गरीब को देखकर नोटिस दिया जा रहा है, जो सही नहीं है.

कतरास नगर निगम ऑफिस पर प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों नोटिस दिया जा रहा है, इसी खाता नंबर 312 में भगत सिंह चौक से लेकर चौरसिया के दुकान तक बड़े-बड़े भवन बना कर करोड़ों का व्यवसाय कर रहे हैं. इन लोगों को नोटिस नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के इशारे पर हल्का कर्मचारियों द्वारा बराबर ऐसा परेशान किया जाता है.

क्या है मामला

धनबाद नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार के पत्र के आलोक में लगातार कतरास मौजा के सरकारी जमीन के अतिक्रमण की शिकायत पर बाघमारा अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण कारियों के खिलाफ अतिक्रमण का सर्वे कराया. इसमें कतरास हल्का के खाता नंबर 312 के 189 एकड़ जमीन शामिल है. लेकिन, कुछ लोगों के इशारे पर गरीबों को टारगेट करते हुए संपन्न लोगों को अतिक्रमण वाद की प्रतिवेदन अंचल कार्यालय को नहीं दी गई?

Also Read: झारखंड के 38 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के चेहरे पर खुशी, CM हेमंत सोरेन ने बढ़ायी राशि

करीब 100 लोगों को भेजी जाएगी नोटिस

इस मामले में अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह ने पहले ही कहा था कि प्रथम चरण में 20 लोगों को अतिक्रमण वाद की नोटिस भेजी गई है और 70 से 80 लोगो को नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है. बुधवार को अंचल कार्यालय में प्रदर्शन कारियों में अजय कुमार दे, लखन कुमार राय, महावीर साव, बोना चौरसिया, मुन्ना राणा, लेलहवा रवानी, बिंदु लेहरी समेत अन्य लोग शामिल थे.

रिपोर्ट : रंजीत सिंह, बाघमारा, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें