14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद IIT-ISM में एनुअल स्पोर्ट्स मीट संपन्न, विशाल-मारिया चुने गये बेस्ट एथलिट

धनबाद IIT-ISM में आयोजित 92 एनुअल स्पोर्ट्स मीट रविवार को संपन्न हुआ. इस दौरान बेस्ट एथलिट पुरुष वर्ग में विशाल कुमार, महिला वर्ग में मारिया रोज चुने गये बेस्ट एथलिट. सभी प्रतिभागियों को प्रबंधने की ओर से पुरस्कृत किया गया.

धनबाद आइआइटी आइएसएम में आयोजित 92 एनुअल स्पोर्ट्स मीट रविवार को संपन्न हुआ. इस दौरान बेस्ट एथलिट पुरुष वर्ग में विशाल कुमार, महिला वर्ग में मारिया रोज, स्टॉफ में बप्पा घोष, स्टॉफ महिला में समया कुमार, ऑवर ऑल चैंपियन बालक में बी टेक सेकेंड इयर व रनरअप बी टेक फाइनल इयर को बनाया गया. वहीं महिला में ओवर ऑल चैंपियन बीटेक फाइनल इयर व रनर अप बी टेक थर्ड इयर बना. सभी प्रतिभागियों को प्रबंधने की ओर से पुरस्कृत किया गया.

ये हैं विजेता

महिला वर्ग – 100 मीटर दौड़ में मरीय रोज, प्रिया नायक,रितिका कुमारी, 200 मीटर में मरीया रोज, ए अभिन्यश्री, सुरभि अग्रवाल, 400 मीटर में मरीया रोज, रितिका कुमारी, शिपा, 800 मीटर में प्रियंका, शिल्पा, गौतमी, 1500 मीटर में शिल्पा, गौतमी, प्रज्ञा, लांग जंप में प्रियंका, शिवांगी पटेल, अभिन्या, हाई जंप में इशा वाजपेयी, ए वर्षीनी, पीपी राजेश्वरी, शॉट पूट में शिवांगी, इशा, ओ नेहा, डिस्कस थ्रो में शिवांगी, इशा, साक्षी, चार गुणा 100 मी रिले में बीटेक सेकेंड इयर, बीटेक फाइनल इयर, बी टेक थर्ड इयर, दो किलोमीटर साइकिल रेस में सबिहा, रुखसार, अजंता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.

Also Read: धनबाद में आज DAV नेशनल स्पोर्ट्स जोनल लेवल टूर्नामेंट का फाइनल मैच
पुरुष वर्ग ( स्टॉफ)

100 मीटर में बप्पा घोष, इजहार, सुप्रभात, 200 मीटर में बप्पा घोष सिद्धेश्वर, सुप्रभात, 400 मीटर में बप्पा घोष, सिद्धेश्वर, श्रवण, 800 मीटर में कुमार स्वामी, सिद्धेश्वर, इजहार, 1500 मीटर में कुमार स्वामी, अनांदी हजारे, सुप्रभात, लांग जंप में इंद्रजीत सरकार, शिवजी पांडेय, एमएल चंद्रवंशी, हाइ जंप में इजहार आलम, पीके महतो, शिवजी पांडेय, शॉर्ट पूट में कौशिक, शिवजी, डीबी भास्कर, डिस्कस थ्रो में शिवजी पांडेय, इंद्रजीत सरकार, डीबी भास्कर, जेवलिन थ्रो में अप्पू दास, डीबी भास्कर, शिवजी पांडेय क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं स्टॉफ महिला के 100मीटर में समया कुमारी, दीक्षा, विनीता, लांग जंप में समया कुमारी, दीक्षा, नीलू, शॉर्ट पूट में रेणु, मौसमी, नीलू क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे.

छात्र मेन्स ग्रुप

100 मीटर में विशाल कुमार, बी मधु, देवजीत, 200 मीटर में विशाल, बी मधु, देवजीत, 400 मीटर में अंकित, बी मधु, विजय कुमार, 800 मीटर में अंकित, लक्ष्मण, विजय कुमार, 1500 मीटर में लक्ष्मण, अंकित, भुवनेश्वर, 5000 मीटर में विजय, दीपक, श्रेयश, 110 मीटर हर्डल में अब्दुल नितीन, जीके बाबू, ए भागीरथ, 400 मीटर हर्डल में लनिल कुमार, ए भागीरथ, अब्दुल नितीन, लांग जंप में पीयूष, विशाल, जीके बाबू, हाई जंप में ए भागीरथ, शुभम, बालाजी, त्रिपल जंप में जीके बाबू, विक्टर, अब्दुल नितीन, शॉर्ट पूट में सचिन, देव कमल, डीए नायक, डिस्कस थ्रो में इ नायक, रवींद्र, ए वर्मा, जेवलिन थ्रो में हीतेश, टी निरंजन, जे मुरली, 4 गुणा 100 मी रिले में बीटेक फाइनल, बीटेक सेकेंड बीटेक सेकेंड, 4 गुणा 400 मी रिले में बी टेक फाइनल, बी टेंक सेकेंड, बी टेक थर्ड, चार किमी साइकिल रेस में संजय, सुमित, बी बिनोद कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें