19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अग्निशमन विभाग का सब ऑफिसर 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

झारखंड के धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार सिन्हा ने एसीबी (ACB) से अग्निशमन विभाग (fire department) के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा रिपोर्ट देने के एवज में घूस (bribe) मांगे जाने की शिकायत की थी. एसीबी की टीम ने 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Jharkhand News, रांची न्यूज : एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की धनबाद टीम ने अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह को 8 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. अग्निशमन विभाग (fire department) के सब ऑफिसर ने कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जुड़ी रिपोर्ट देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद इसकी शिकायत एसीबी (Anti Corruption Bureau)में की गयी थी.

धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार सिन्हा ने एसीबी से अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत की थी. एसीबी को दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा था कि पिछले तीन अप्रैल को इनकी कार में शॉर्ट सर्किट (short circuit) से आग लग गयी थी. अग्निशमन विभाग के वाहन ने आग बुझायी थी. इसी दौरान इंश्योरेंस कंपनी (insurance company) द्वारा दिये वाहन में आग लगने के कारण और क्षति से संबंधित जानकारी अग्निशमन विभाग से मांगी गयी थी.

Also Read: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपियों को रिमांड पर लेगी रांची पुलिस, सिविल कोर्ट में दिया आवेदन

आवेदक अमित कुमार सिन्हा द्वारा अग्निशमन विभाग से मांगी गयी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. इस पर अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार द्वारा रिपोर्ट देने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी. अमित कुमार ने कहा कि लॉकडाउन होने की वजह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो सब ऑफिसर ने कहा कि दो हजार रुपये कम यानी 8 हजार रुपये दे दीजिएगा. इसके बाद अमित कुमार के द्वारा इसकी शिकायत एसीबी में की गयी.

Also Read: JAC Board 10th,12th result 2021 : झारखंड में मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट में त्रुटि को लेकर JAC चेयरमैन का घेराव

एसीबी ने शिकायत मिलने के बाद मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगने की बात सही पायी गयी. इसके बाद धनबाद एसीबी की टीम ने अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें