धनबाद, अरिंदम. धनबाद जिले के निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के आंखद्वारा कृष्णा धाम के पास अपराधियों ने बलियापुर दौलाबड़ के अशोक गोप की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गयी है.
मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की हत्या
झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के आंखद्वारा कृष्णा धाम के पास इस वारदात को अंजाम दिया है. बलियापुर दौलाबड़ के अशोक गोप को अपराधियों ने सुबह-सवेरे गोली मार दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद के निरसा में अशोक गोप की गोली मारकर हत्या
मैदान में शव मिलने से सनसनी
कालूबथान ओपी क्षेत्र के आंखद्वारा कृष्णाधाम मंदिर के समीप मैदान में मंगलवार की सुबह एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान बलियापुर थाना क्षेत्र के मौको गांव निवासी 55 वर्षीय अशोक गोप के रूप में हुई है. मृतक की पहचान मृतक के दोनों पुत्रों राजीव रंजन गोप (29 वर्ष) एवं संजीव कुमार गोप (25 वर्ष) ने की. सूचना मिलने पर कालूबथान पुलिस मंगलवार की सुबह मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
Also Read: जमशेदपुर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू
पत्थर खदान चलाता था मृतक
पुलिस मृतक की पाॅकिट से नकद 65,940 रुपये, एसबीआई बैंक का एटीएम, एक एंड्रॉयड फोन, एक कीपैड वाला छोटा फोन, चार डोनेशन कूपन दो-दो हजार रुपये का बरामद किया है. मृतक की बाइक (जेएच10 बीई 8112) को पुलिस कालूबथान ओपी ले गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक कुलवोना में पत्थर खदान चलाता था. मृतक के सीने और कनपट्टी में गोली लगी है. शव के समीप से पुलिस को एक खोखा मिला है.