25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में नहीं जा पायेगी BBMKU की टीम, फरवरी में होने वाली परीक्षा को देखते हुए लिया निर्णय

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में BBMKU की टीम नहीं जा पायेगी. इसके लिए टीम को धनबाद से 24 फरवरी को रवाना होना है, लेकिन अभी तक विवि प्रशासन की ओर से जाने की अनुमति नहीं मिली है. इसके पीछे विवि का तर्क है कि फरवरी महीने में कई परीक्षाएं होनी है

बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की टीम हिस्सा नहीं ले पायेगी. ऐसा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं देने के कारण हुआ है. दरअसल इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए विवि की टीम बनायी गयी है. इसमें 21 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. महोत्सव इस माह के अंतिम सप्ताह में बेंगलुरु के जैन विश्वविद्यालय में आयोजित किया जायेगा.

इसके लिए टीम को धनबाद से 24 फरवरी को रवाना होना है, लेकिन अभी तक विवि प्रशासन की ओर से जाने की अनुमति नहीं मिली है. इसके पीछे विवि का तर्क है कि फरवरी महीने में कई परीक्षाएं होनी है और उनमें टीम में शामिल विद्यार्थियों को शामिल होना है. अगर वो गये तो परीक्षा छूट जायेगी. दूसरी ओर टीम के सदस्य लगातार विवि का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया है. याद रहे इससे पहले भी विवि की टीम को अनुमति नहीं दी गयी थी और वह भी नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो मीट में हिस्सा लेने नहीं जा सकी थी. उस घटना के बाद विवि प्रशासन की काफी किरकिरी हुई और उक्त कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को हटा दिया गया था.

एनएसयूआइ ने दी आंदोलन की चेतावनी

मामले को लेकर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने कहा कि अगस्त 2022 में विवि ने एक राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन पर 40 लाख रुपये खर्च किये थे. तब कुलपति प्रो शुकदेव भोइ ने कहा था कि इसमें देश भर से कई कुलपति आयेंगे. इससे विवि की ब्रांडिंग होगी. लेकिन अब ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा. ऐसे महोत्सवों में भागीदारी भी विवि के लिए गर्व का विषय होना चाहिए. इस मामले को लेकर मंगलवार को कुलपति से मुलाकात कर पक्ष रखेंगे. जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे.

इनकार के पीछे यह है तर्क

इस संबंध में विवि के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों की टीम में कई ऐसे छात्र हैं, जिनकी परीक्षा फरवरी माह में है. अगर वो गये तो परीक्षा से वंचित हो जायेंगे. अधिकारियों के अनुसार इनके लिए किसी स्पेशल परीक्षा का प्रावधान नहीं है. इस लिए यह निर्णय किया गया है, ताकि उनका साल बर्बाद नहीं हो.

फरवरी में जो परीक्षाएं होनी हैं

फरवरी में यूजी सेमेस्टर वन और टू तथा पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा होनी है. ये परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू हो रही हैं. टीम में चुने गये कई सदस्यों को इन परीक्षाओं में शामिल होना है.

Also Read: धनबाद के BBMKU प्रशासन ने निजी बीएड कॉलेजों का संबद्धता शुल्क बढ़ाया, अब 1.5 लाख की जगह देने होंगे इतने रुपये
स्पेशल परीक्षा के पक्ष में नहीं है विवि

इस मामले को लेकर टीम के सदस्यों ने कुलपति प्रो शुकदेव भोइ से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. छात्रों का आरोप है कुलपति ने उनसे अपनी परीक्षा की तैयारी करने को कहा. उनको कहा गया कि अगर वो युवा महोत्सव में गये तो फरवरी में होने वाली परीक्षाओं से वंचित हो सकते हैं, क्योंकि विवि उनके लिए स्पेशल परीक्षा नहीं लेगा.

ब्रांडिंग से वंचित हो जायेगा विवि

दूसरी ओर युवा महोत्सव के लिए चयनित छात्रों का कहना है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में टीम भेजना विवि के लिए गर्व की बात होती. वर्ष 2019 में गुवाहाटी में हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले छात्रों की टीम में शामिल हुए कुछ विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा ली गयी थी. विद्यार्थियों का कहना है कि युवा महोत्सव में भाग लेने से विवि का नाम होता, उससे वंचित रहना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें