13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : गेट जाम कर धरना पर बैठे आंदोलनकारी बीएड छात्रों ने की दूसरे छात्रों से धक्का-मुक्की

गेट के अंदर और बाहर दोनों तरफ बड़ी संख्या में विद्यार्थी जमा हो गये. इस दौरान परिसर में फंसी कई छात्राएं बाहर निकलने के लिए रोने लगीं. सूचना पर बरवाअड्डा थाना पुलिस वहां पहुंची. अधिकारियों ने आंदोलनकारी छात्रों को समझाया, लेकिन वे मांगों पर अड़े रहे.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के बीएड सेमेस्टर वन के अनुत्तीर्ण छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. विवि परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्र गुरुवार को उग्र हो गये. आंदोलनकारी छात्रों ने मुख्य गेट बंद कर दोनों तरफ के छोटे गेट को जाम कर दिया. इससे न कोई अंदर जा पा रहा था और न ही किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा था. देखते ही देखते गेट के अंदर और बाहर दोनों तरफ बड़ी संख्या में विद्यार्थी जमा हो गये. इस दौरान परिसर में फंसी कई छात्राएं बाहर निकलने के लिए रोने लगीं. सूचना पर बरवाअड्डा थाना पुलिस वहां पहुंची. अधिकारियों ने आंदोलनकारी छात्रों को समझाया, लेकिन वे मांगों पर अड़े रहे. धरना पर बैठे कई आंदोलनकारियों की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गयी. गोविंदपुर के अंचलाधिकारी रामजी वर्मा के आने पर अंदर फंसे स्टूडेंट्स को मौका मिला और वे बाहर निकल आये.

धक्का-मुक्की में छात्रा को लगी चोट

विश्वविद्यालय में क्लास करने के बाद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स बाहर निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन आंदोलनकारी छात्र गेट खोलने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि जब तक विश्वविद्यालय नोटिफिकेशन जारी नहीं करता है, न तो किसी को बाहर जाने देंगे और न ही अंदर. देखते ही देखते बाहर निकलने के लिए सैकड़ों छात्र गेट के पास इकट्ठा हो गये. गेट खोलने के लिए वे हो-हल्ला करने लगे. इसी दौरान एक छात्रा मुख्य गेट के ऊपर से चढ़कर बाहर निकल गयी. इस दौरान छात्रों की आंदोलनकारी छात्रों से धक्का-मुक्की हो गयी. इसमें एक छात्रा चोटिल हो गयी.

और आंदोलनरत छात्रों को धक्का दे निकल गये बाहर

बरवाअड्डा थाना के एक एसआइ और जवानों ने आधा घंटे से ज्यादा समय तक छात्रों काे समझाया. स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े थे. इसी बीच गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा पहुंचे. सीओ के अंदर जाने की बात सुन गेट पर मौजूद गार्ड ने छोटा गेट खोल कर उन्हें अंदर बुलाया. तब तक सीओ दूसरे छोटे गेट की तरफ चले गये. इसी दौरान अंदर मौजूद छात्र-छात्राएं आंदोलनकारी छात्रों को धक्का देकर बाहर निकलने लगे. इस दौरान आंदोलनकारी उन्हें रोकने का प्रयास किये. धक्का-मुक्की में कई छात्राएं चोटिल होकर रोने लगीं. कुछ देर के अंदर पुन: गेट बंद कर दिया गया.

Also Read: धनबाद : कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन अब भी वेंटिलेटर पर, सिर्फ नाम की है यात्री सुविधाएं

विवि कुछ मांगों पर सहमत, पर आंदोलन पर अड़े हैं छात्र

आंदोलनकारी छात्राें ने दावा किया है कि सीओ की मध्यस्थता में हुई वार्ता में विवि प्रशासन ने तीन मांगाें पर सहमति जतायी है. इनमें फेल छात्रों काे प्रामाेट करना, पेपर-3 का फिर से मूल्यांकन करना व परीक्षा फीस में कटाैती कर केवल 600 रुपये लेना शामिल है. हालांकि विवि ने पांच नंबर ग्रेस देने से इंकार कर दिया. छात्रों ने कहा कि जब तक विवि इससे संबंधित नाेटिफिकेशन जारी नहीं करता है, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें