13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ व्यवसायियों ने खोला मोर्चा, पुलिस को दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

एसएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को देख कर सभा में मौजूद विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सबका कहना था कि पुलिस की विफलता के कारण ही अपराधी हावी हो रहे हैं.

Jharkhand Crime News: धनबाद जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ सभी व्यावसायिक सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को महासभा की. इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में आयोजित सभा में सभी वक्ता पुलिस की नाकामी पर जमकर बरसे. इस दौरान मनबढ़ुओं व रंगदारों के कारण परेशान सबने जिले में अपराधियों के बढ़ते वर्चस्व और पुलिस की नाकामी के खिलाफ अपने-अपने प्रतिष्ठान अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का निर्णय लेने की बात कही, इसी बीच वहां डैमेज कंट्रोल करने एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार व डीएसपी-1 अमर पांडेय लाव-लश्कर के साथ पहुंचे. बैठक में अचानक पहुंचे एसएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को देख कर सभा में मौजूद विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सबका कहना था कि पुलिस की विफलता के कारण ही अपराधी हावी हो रहे हैं.

इस पर एसएसपी संजीव कुमार के अपराधियों के जल्द पकड़े जाने का आश्वासन दिया और आंदोलन स्थगित करने की बात कही. इस पर सबने पुलिस प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया. साथ ही चेतावनी दी कि तय अवधि तक अपराध पर कंट्रोल नहीं होने पर वो लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे. बैठक की अध्यक्ष जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका व संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने किया. मंच पर जिला चेंबर के कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता, जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठक्कर, जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा व जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता उपस्थित थे.

सभा के बीच आया अपराधी का फोन

इधर, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स में सभा चल रही थी, उधर सभा में शामिल एक व्यवसायी के मोबाइल पर रंगदारी के लिए फोन आया. व्यवसायी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह पहला कॉल नहीं है, पहले भी उनको फोन आ चुका है. अपराधी ने कहा कि बैठक करने से रंगदारी देने से बच नहीं जाओगे. रंगदारी पहुंचा दो, नहीं तो आगे क्या होगा तुम समझ सकते हो.

Also Read: धनबाद : बाघमारा के तेतुलमारी में भू-धंसान, तीन महिलाएं जमींदोज, रेस्कयू जारी

ये संगठन थे शामिल

  • जिले के 54 चेंबर के पदाधिकारी

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, धनबाद

  • धनबाद जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन

  • धनबाद जिला बिल्डर्स एसोसिएशन

  • झरिया बचाव समिति

  • चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन

  • गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी

  • ग्रामीण एकता मंच

  • बंगाल वेलफेयर सोसायटी

  • मारवाड़ी यूथ बिग्रेड

  • जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ

  • धनबाद जिला मोटर डीलर एसो.

  • जिला वस्त्र उद्योग संघ

बोले एसएसपी : डर को रिचार्ज करने के लिए दहशत करते हैं

मौके पर पहुंचे एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि व्यवसायियों के रोष का कारण वह समझ सकते हैं. विषय गंभीर है. सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है. डर का ऐसा माहौल तैयार हो गया है कि अपराधी साइकोलॉजिकल वार कर रहे हैं. अमन सिंह जेल और एक अपराधी दुबई से ऑपरेट कर रहा है. अब तक 60 लोगों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. दोनों से जुड़े अपराधी को नेपाल, यूपी, बिहार आदि जगहों से पकड़ा गया है. जल्द ही दुबई से अपराधी को दबोचा जायेगा. इसका प्रोसेस चल रहा है. जेल में बंद अमन सिंह पर भी नजर रखी जा रही है. पिछले दिनों जेलर के साथ डीसी व उन्होंने खुद बैठक की है. अमन सिंह की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. दोनों अपराधियों के काफी गुर्गे पकड़े गये हैं. एसएसपी ने कहा कि अपराधी लोगों के डर को रिचार्ज करने के लिए दहशत करते हैं. बड़ी घटना उनकी औकात नहीं है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगायें. किसी तरह का फोन आये, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. आपके बीच या पुलिस में कुछ लोग है, जो उनकी मदद कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करने की आवश्यकता है.

अपराध के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा : चेतन गोयनका

जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि अपराध के खिलाफ सभा में जिले के 54 चेंबर व लगभग 25 विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए. स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि दुकान में अगर को अंजान चेहरा सामने आता है, तो डर समा जाता है. हमेशा खतरा मंडरा रहा है. एकजुट होकर अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. जन आंदोलन के रूप में यह लड़ाई लड़नी होगी. पुलिस प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद अनिश्चितकालीन बंदी की जायेगी.

Also Read: धनबाद में लगातार बढ़ रहे डेंगू मरीज, एलाइजा जांच में आठ पॉजिटिव मिले

धनबाद में स्थापित हो चुका है काला साम्राज्य : बाबूलाल मरांडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर धनबाद की स्थिति पर चिंता जतायी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि पिछले कुछ दिनों में धनबाद के कई व्यवसायियों, बुद्धिजीवियों, मीडिया के बंधुओं, सिस्टम के जानकार लोगों से गहन चर्चा हुई. ज्ञात हुआ कि कोयले की राजधानी नाम से मशहूर धनबाद में एक “काला साम्राज्य” स्थापित हो चुका है. धमकी देना, रंगदारी उठाना और गोली चलाना यहां एक आम बात हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले छः महीने में ऐसे दो सौ से अधिक मामले हुए होंगे, जहां धमकी देने, मार पीट करने, रंगदारी मांगने और बम-गोली चलाने में एफआइआर तक दर्ज नहीं हुआ है. कई व्यवसायी धनबाद से पलायन कर चुके है और कई पलायन करने की तैयारी कर रहे है. हेमंत सोरेन जी… धनबाद और धनबाद के आस पास की जनता आतंक राज का अंत करने के लिये एक उम्मीद भरी नजर से भाजपा को देख रही है…आपने हमारे प्रदेश में ये जो गुंडाराज स्थापित कर दिया है उसकी सफाई भाजपा ही करेगी…इंतज़ार करिये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें