Dhanbad News: धनबाद IIT-ISM में प्लेसमेंट सीजन बुधवार की रात 12 बजे से जीरो डे साथ शुरू हो जाएगा. अधिक से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराने के लिए संस्थान के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर ने पूरी तैयारी कर ली है. जीरो डे के दिन 50 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट पहुंच रही है. एक दिसंबर को और भी कंपनियों को सीडीसी द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है. संस्थान की सीडीसी के चेयरपर्सन ने बताया कि प्रो देवजानी मित्रा बताती है कि इस वर्ष जीरो डे के दिन पिछले वर्ष से अधिक कंपनियां शामिल हो रही हैं. अब तक 50 कंपनियों एक दिसंबर को आने के लिए सहमति दे दी है. इनकी संख्या बुधवार तक और भी बढ़ सकती है.
कार्यपालक पदाधिकार मो अनीश ने बताया कि 15 नवंबर को इसका उद्घाटन होना था, लेकिन इंजीनियरिंग विभाग से हैंडओवर नहीं मिलने के कारण इसकी तिथि बढ़ायी गयी है. एक-दो दिनों में दुकान आवंटन से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. इसके आधार पर फुटपाथ दुकानदारों का आवेदन लिया जायेगा. 192 दुकानों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटित किया जायेगा. वैसे फुटपाथ दुकानदारों को इसका लाभ मिलेगा जिनके पास नगर निगम का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा.
गत वर्ष जीरो डे के दिन एक साथ 246 छात्र-छात्राओं को 45 कंपनियों ने जॉब ऑफर किया था. यह संस्थान के लिए एक रिकार्ड था. इस वर्ष इस यह रिकार्ड तोड़ने के लिए सीडीसी ने पूरी ताकत झोंक दी है. जीरो डे के लिए इस वर्ष 300 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
Also Read: Train Cancelled: 1 दिसंबर तक रद्द रहेगी वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, जानें कारण
प्लेसमेंट सीजन शुरू होने से पहले संस्थान के 231 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. हालांकि इनमें 199 छात्रों ने विभिन्न कंपनियों द्वारा दिए गए पीपीओ को स्वीकार कर किया है. वहीं इनमें से 32 विद्यार्थी कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेंगे. यह आंकड़ा भी पिछले वर्ष से बेहतर है. पिछले वर्ष (2021-22) के दौरान 137 विद्यार्थियों को पीपीओ मिला था. पिछले वर्ष संस्थान के कुल 1072 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिला था. पिछले सत्र में सबसे अधिक प्लेसमेंट पैकेज 1.05 करोड़ रुपये मिला था. 162 छात्रों को 30 लाख से अधिक का पैकेज मिला था. जबकि 597 छात्रों को 10 से 30 लाख का पे पैकेज मिला था. वहीं 342 छात्रों को पांच से दस लाख का मिला वार्षिक पैकेज मिला था.