12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के चोपन-गोमो से खुलने वाली स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर तक रद्द, कई के बदले मार्ग

Train Cancelled: धनबाद मंडल के बिल्ली जंक्शन पर एनआइ कार्य को लेकर ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. नौ से 14 नवंबर तक गोमो से खुलने वाली ट्रेन रद्द रहेगी. साथ ही 10 से 16 नवंबर तक चोपन से खुलने वाली ट्रेन रद्द रहेगी.

Train Cancelled: धनबाद मंडल के बिल्ली जंक्शन पर एनआइ कार्य को लेकर ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. नौ से 14 नवंबर तक गोमो से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03343 गोमो-चोपन स्पेशल, 10 से 16 नवंबर तक चोपन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03344 चोपन-गोमो स्पेशल रद्द रहेगी.

कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन ओबरा डैम-सलई बनवां के रास्ते किया जायेगा. 12 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन सलई बनवां-ओबरा डैम के रास्ते किया जायेगा. नौ नवंबर को भोपाल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन ओबरा डैम-सलई बनवां के रास्ते किया जायेगा. 10 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस का परिचालन सलई बनवां-ओबरा डैम के रास्ते किया जायेगा.

Also Read: धनबाद में DVC ने मैथन इंटकवेल में इलेक्ट्रिक स्मार्ट फ्लो मीटर किया स्थापित, आज शाम से होगी जलापूर्ति

नौ से 13 नवंबर तक हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन सलई बनवां-ओबरा डैम के रास्ते किया जायेगा. नौ से 13 नवंबर तक जबलपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपूंज एक्सप्रेस का परिचालन ओबरा डैम-सलई बनवां के रास्ते किया जायेगा. 8, 9 एवं 11 को आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते किया जायेगा.

गंगा दामोदर एक्सप्रेस की रैक नहीं बदली यात्रियों को मैसेज कर दी गयी जानकारी

इस्ट सेंटर रेलवे की ओर से मंगलवार की दोपहर में ट्वीट कर जानकारी दी गयी कि गंगा दामोदर एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ चलाया जायेगा. इसी के साथ ट्रेन में सफर करने के लिए पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को मैसेज कर सीट नंबर बदलने की जानकारी दे दी गयी. स्लीपर कोच घटा दिए जाने के कारण यात्रियों को एडजस्ट किया गया. वहीं बुकिंग थर्ड एसी व सेकेंड एसी में एक-एक कोच बढ़ने पर वेंटिंग वाले यात्रियों को भी सीट मिल गयी.

क्या है स्थिति

पुरानी रैक में स्लीपर की जहां नौ कोच थे, अब आठ है. फर्स्ट एसी का एक कोच ही है. सेकेंड एसी में पहले जहां एक कोच थे अब दो हो गये हैं, थर्ड एसी में पहले पांच कोच थे अब छह हो गये है. वहीं स्लीपर के पहले जहां छह कोच थे वहीं अब तीन बचे हैं.

धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का 9 नवंबर से कतरासगढ स्टेशन पर ठहराव होगा. ट्रेन सुबह 6:6 बजे आयेगी और रांची के लिए रवाना होगी. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बाघमारा विधायक ढुलू महतो हरि झंडी दिखाकर ट्रेन रवाना करेंगे. इसको लेकर कतरासगढ स्टेशन पर लोगों का हुजूम जुटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें