17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : धनबाद के निरसा में प्रतिबंधित मांस मिलने से हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आधा दर्जन लोग घायल

धनबाद जिला अंतर्गत निरसा के भुरकुंडा बाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस मिलने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. दोनों ओर से जमकर बवाल काटा गया. इसकी रोकथाम के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद हैं.

Jharkhand News: धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र स्थित भुरकुंडा बाड़ी आदिवासी टोला में प्रतिबंधित मांस मिलने से हंगामा हो गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से लोग एक समुदाय विशेष के लोग उलझ गये. आक्रोशित भीड़ पुलिस के करीब आधा दर्जन गाड़ियों को घेर लिया. पुलिस के वाहनों को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं, लोगों ने पथरबाजी भी किया. पुलिस की लाठीचार्ज से करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे, वहीं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समेत अन्य पहुंच कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. इधर, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर डटी है.

क्या है मामला

निरसा और केलियासोल प्रखंड के बॉर्डर स्थित भुरकुंडा बाड़ी आदिवासी टोला क्षेत्र के एक समुदाय विशेष के एक घर में प्रतिबंधित मांस मिलने की जानकारी ग्रामीणों को मिली. शक होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा ग्रामीणों को डरा-धमका कर वहां से भगा दिया. इसकी जानकारी जैसे ही अन्य ग्रामीणों को हुई, वैसे काफी संख्या में मौके पर पहुंचे और एक युवक को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ में बंधे युवक को अपने साथ ले जाने लगी. एक समुदाय विशेष द्वारा इसका विरोध किया और युवक को ले जाने से रोका. इसके बाद स्थिति बिगड़ गयी. निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव सहित अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ आक्रोशित भीड़ ने धक्का-मुक्की से लेकर मारपीट तक करने लगे. सभी युवक को पुलिस के चंगुल से छुड़ाना चाह रही थी. वहीं, पुलिस उस युवक को हिरासत में लेकर सुरक्षित रूप से थाना लाना चाह रही थी.

पुलिस की लाठीचार्ज में आधा दर्जन लोग घायल

इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के करीब आधा दर्जन गाड़ियों को घेर लिया और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथरबाजी भी किया. इधर, पुलिस के लाठीचार्ज में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. किसी का सिर फटा, तो किसी का हाथ टूट गया. वहीं पलिस के तीन जवानों को भी चोटें आयी. इसके बाद भी उग्र भीड़ ने पुलिस के तीन वाहनों को पलट दिया. कुछ लोग लाठी और डंडा से लैस थे. इधर, सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया.

Also Read: झारखंड : देवघर में पत्नी की हत्या के दोषी पति को उम्रकैद की सजा, 50 हजार जुर्माना भी लगा

आक्रोशितों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

दूसरी ओर, आक्रोशित लोगों ने एक समुदाय विशेष के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, के घर के सामानों को बाहर निकाल कर आग लगा दिया. इधर, पुलिस ने प्रतिबंधित मांस, चमड़ा समेत औजार को जब्त किया है.

विधायक समेत पुलिस प्रशासन का महकमा मौके पर मौजूद

घटना की सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह पिंटू, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, झामुमो नेता ठाकुर माझी, दुलाल चक्रवर्ती, मासस के मागन बाउरी सहित अन्य भी पहुंचे. इधर, पुलिस की गाड़ी पलट देने के की सूचना पर ग्रामीण एसपी रिश्म रमेशन, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, डीएसपी धनबाद हेड क्वार्टर वन एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार, निरसा अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता, केलियासोल अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू कुमारी सहित अन्य मौके पर पहुंचे. सभी ने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए मौके पर मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें