11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में कोयला की अवैध कमाई में हिस्सेदारी को लेकर भिड़ंत, चले गोली-बम

कोयला की अवैध कमाई में हिस्सेदारी के सवाल पर मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी स्थित नारायण धौड़ा लगभग दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. दो पक्षों की हिंसक झड़प में दो बच्चियों के अलावा एक दर्जन लोग घायल हो गये. कम से कम 20-25 राउंड गोली और 30 बम चलने की बात कही जा रही है.

Dhanbad News: कोयला की अवैध कमाई में हिस्सेदारी के सवाल पर सोमवार की सुबह मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी स्थित नारायण धौड़ा लगभग दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. दो पक्षों की हिंसक झड़प में दो बच्चियों के अलावा एक दर्जन लोग घायल हो गये. कम से कम 20-25 राउंड गोली और 30 बम चलने की बात कही जा रही है. खरखरी बस्ती, बवंडिया बस्ती, बाबूडीह बस्ती और धर्माबांध बस्ती के रहनेवाले दर्जनों युवकों ने नारायण धौड़ा पर हमला बोल दिया. पूर्व मुखिया पिंकी कुमारी की झोंपड़ीनुमा दुकान के अलावा बाइक आग के हवाले कर दी. कई बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. इससे वहां भगदड़ मच गयी. डरे लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. पथराव से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये.

इधर, पूर्वाह्न 10.30 बजे हिंसक झड़प में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारायण धौड़ा के लोगों ने राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क जाम कर दी. इससे लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू के आश्वासन पर जाम हटा. इस दौरान अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह, कतरास, धर्माबांध, बरोरा, सोनारडीह, महुदा आदि थानों की पुलिस व सैप के जवान वहां मौजूद थे. घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है.

Also Read: Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण आज, धनबाद में मंदिरों के कपाट रहेंगे बंद
एक सप्ताह से बना था तनाव

अवैध कमाई में हिस्सेदारी को लेकर पिछले एक सप्ताह से दो पक्षों के युवकों में तनाव बना हुआ था. बताया जाता है कि इसको ले एक पक्ष ने कोयला लदे वाहन को रोक दिया था. सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे धंधे में शामिल युवक समझौता के लिए नारायण धौड़ा गये थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवकों से कहा-सुनी हो गयी, जो मारपीट में बदल गयी. इस बारे में एक पक्ष के युवकों ने अपने साथियों को सूचना दे दी. कुछ ही देर में खरखरी बस्ती, बवंडिया बस्ती, बाबूडीह बस्ती और धर्माबांध बस्ती से दर्जनों की संख्या में युवक हरवे-हथियार से लैस होकर नारायण धौड़ा पहुंच गये और उत्पात मचाने लगे. जिसे जहां पाया, पीट दिया. खरखरी की पूर्व मुखिया पिंकी कुमारी की चाय-नाश्ता की दुकान में आग लगा दी.

पथराव व मारपीट में दर्जन लोग घायल

वहां रखी उनकी बाइक जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, इसी दौरान फायरिंग शुरू हो गयी. बम भी फेंके गये. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. युवकों द्वारा किये गये पथराव से घरों के बाहर रखी दर्जनाधिक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयीं. पथराव व मारपीट में शुभम कुमार, नागेंद्र पासवान, शिव लखन भुईयां, लक्ष्मी पासवान, उर्वशी पासवान सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. शुभम कुमार के सिर में गंभीर चोट आयी है, जबकि दूसरे पक्ष के विक्रम पांडेय, विलास पासवान को भी चोट लगी है. कुछ लोगों का इलाज कतरास के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. नारायण धौड़ा पहुंच कर एसडीपीओ निशा मुर्मू ने सुतली बम का अवशेष व खोखा बरामद किया.

कोयला तस्करी का विरोध करने पर किया हमला : ग्रामीण

नारायण धौड़ा के लोगों ने तांडव मचाने वाले बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगभग तीन घंटे तक खरखरी के पास सड़क जाम रखी. इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. लोग काफी उग्र थे. वे पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि उनके संरक्षण में कोयला तस्करी होती है. यदि कार्रवाई होती तो तस्करों का मन नहीं बढ़ता. लोगों ने एसडीपीओ व सीओ को टूटे घर तथा घरों के पास फेंके गये पत्थर व बम का अवशेष तथा क्षतिग्रस्त बाइक दिखायी. लोगों ने बताया कि यहां अरसे से कोयला तस्करी चल रही है, जिसका विरोध किया गया तो यह घटना घटी. ग्रामीणों ने कोयला तस्करी पर रोक लगाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें