21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update Jharkhand : न डॉक्टर, न पारा मेडिकल स्टाफ, लेकिन धनबाद के सीएचसी में शुरू हो रहे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, जानें जिले के ताजा हालात

कोई भी नया डॉक्टर संविदा पर काम करने को तैयार नहीं है. कई बार डॉक्टरों की बहाली की घोषणा तो हुई, लेकिन एक भी डॉक्टर ने आवेदन तक नहीं दिया. पहले से सीएचसी में पदस्थापित अधिकांश डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कोविड अस्पतालों एवं केयर सेंटरों में हो गयी है. कई स्थानों पर तो होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया गया है. अब पारा मेडिकल स्टाफ को आउटसोर्स पर रखने की तैयारी शुरू हुई है.

Corona Update Dhanbad Jharkhand, CHC Dhanbad Status धनबाद : धनबाद जिला के सात प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में कोविड आइसोलेशन सेंटर चलाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 20 से 30 बेड के इन आइसोलेशन सेंटरों में कम से कम 10 ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड होंगे, लेकिन डॉक्टरों व ट्रेंड नर्सिंग स्टॉफों की भारी कमी से इन सेंटरों ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है.

कोई भी नया डॉक्टर संविदा पर काम करने को तैयार नहीं है. कई बार डॉक्टरों की बहाली की घोषणा तो हुई, लेकिन एक भी डॉक्टर ने आवेदन तक नहीं दिया. पहले से सीएचसी में पदस्थापित अधिकांश डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कोविड अस्पतालों एवं केयर सेंटरों में हो गयी है. कई स्थानों पर तो होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया गया है. अब पारा मेडिकल स्टाफ को आउटसोर्स पर रखने की तैयारी शुरू हुई है.

कहां-कहां शुरू होना है कोविड आइसोलेशन सेंटर :

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने गांवों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी प्रखंडों के सीएचसी या किसी चिह्नित स्थान पर आइसोलेशन सेंटर बनाने को कहा है. ऐसे सेंटरों में बिना लक्षणवाले या हल्के लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को ही रखना है.

पहले चरण में जिले टुंडी प्रखंड के ओल्ड बिल्डिंग पीएचसी टुंडी, पूर्वी टुंडी में बीबीएम इंटर कॉलेज, तोपचांची में एपीएचसी गोमो, गोविंदपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खरकाबाद, बाघमारा में बीसीसीएल के डुमरा हॉस्पिटल, बलियापुर में झारखंड पब्लिक स्कूल तथा एग्यारकुंड में बीपी नियोगी अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर शुरू किया जा रहा है.

इन केंद्रों पर बेड, जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर सहित अन्य सामग्री पहुंचनी शुरू हो गयी है. पर सबसे बड़ी चुनौती सभी सेंटरों पर डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मियों की है. सीएचसी एवं अतिरिक्त सीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों में पहले से ही डॉक्टरों तथा पारा मेडिकल कर्मियों की कमी रही है.

कोरोना काल में भी इन केंद्रों में तैनात चिकित्सकों को शहर के कई कोविड सेंटरों तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर प्रतिनियुक्ति हो चुकी है. अब सवाल उठ रहा है कि आइसोलेशन सेंटर चलेगा, तो वहां मरीजों की देख-भाल कौन करेगा. जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन कौन और कैसे देगा.

आउटसोर्सकर्मियों के भरोसे होगी व्यवस्था

सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आउटसोर्स पर पारा मेडिकल कर्मियों को रखने के लिए कहा गया है, लेकिन, आउटसोर्स पर भी पारा मेडिकल कर्मी नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि आउटर्सोसिंग कंपनियां पारा मेडिकल कर्मियों को 8 से 12 हजार रुपये तक ही मासिक देती है. इतनी कम राशि में कोविड में काम करने के लिए बहुत लोग तैयार नहीं है.

सीएचसी का नाम डॉक्टर प्रतिनियुक्ति पर पारा मेडिकल कर्मी

बलियापुर 06 03 38

बाघमारा 04 02 50

गोविंदपुर 08 05 54

निरसा 08 01 55

तोपचांची 07 03 52

टुंडी 10 07 60

झरिया 04 02 42

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें