21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : गुंजन ज्वेल्स में डकैती मामले में 24 घंटे बाद भी धनबाद पुलिस के हाथ खाली

Jharkhand Crime News : धनबाद जिले के धनसार चौक के निकट गुंजन ज्वेल्स में शनिवार को हुई डकैती में पुलिस को 24 घंटे बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि बोकारो और गिरिडीह समेत कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. सीसीटीवी फुटेज में कोई सुराग नहीं मिल रहा है.

Jharkhand Crime News : धनबाद जिले के धनसार चौक के निकट गुंजन ज्वेल्स में शनिवार को हुई डकैती में पुलिस को 24 घंटे बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि बोकारो और गिरिडीह समेत कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. सीसीटीवी फुटेज में कोई सुराग नहीं मिल रहा है. इस मामले की जांच को रविवार को धनबाद एसएसपी संजीव कुमार घटनास्थल पहुंचे. दुकानदार अर्चित अग्रवाल और उसके भाई सुमित अग्रवाल से पूछताछ की. उन्होंने आसपास के कई दुकानदारों से भी घटना की जानकारी ली. रविवार होने की वजह से कई दुकानें बंद थीं, इस वजह से ज्यादा पूछताछ नहीं हो पायी. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने रविवार को भी कई स्थानों का प्रिंट लिया.

छापामारी के बाद भी सफलता नहीं मिली

शनिवार की रात बोकारो सेक्टर 4 गयी पुलिस को जानकारी मिली कि बोकारो में एक जेवर दुकान में अपराधियों ने इस तरह की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पांच अपराधी पकड़े गये थे. पता चला कि चार अपराधी जेल में ही बंद हैं. एक अपराधी जेल से छूट गया है. उसकी तलाश में पुलिस ने कतरास के सोनारडीह में छापेमारी की, पर सफलता नहीं मिली.

Also Read: झारखंड में जेवर दुकान में डाका, पिस्टल की नोंक पर दो किलो सोने के आभूषण लूटे, फायरिंग में एक घायल

गोधर में फेंका मिला दुकानदार का मोबाइल

पुलिस ने धनसार चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की, कैमरा खराब मिला. उसके बाद टीम ने मटकुरिया के निकट घुरनीजोड़िया के पास स्थित पेट्रोल पंप, गोधर पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, लेकिन जिस स्कॉर्पियो वाहन से डकैत भागे थे, उसका नंबर स्पष्ट नहीं दिख पाया. दुकान संचालक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन गोधर में मिला है, पुलिस ने यहां से मोबाइल भी बरामद कर लिया है. मोबाइल फेंका हुआ था.

Also Read: Jharkhand Crime News: अपहरण, हत्या व आर्म्स एक्ट के आरोपी उदय चौधरी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

चार दिन से हो रही थी रेकी

धनबाद पुलिस के अनुसार दुकानदार ने बताया कि पिछले चार दिनों से दुकान की रेकी हो रही थी. यह बात घटना के बाद पता चली. चाय दुकान के पास कुछ लोगों का जमावड़ा लग रहा था. कई नये चेहरे दिखते थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें