11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद SNMMCH में डेंगू के संदिग्ध मरीजों का आना जारी, स्पेशल वार्ड तैयार

एसएनएमएमसीएच में डेंगू ग्रस्त मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. पांच दिनों में डेंगू वार्ड में भर्ती होने वाले संदिग्ध मरीजों की संख्या 21 पहुंच गयी है. ये वैसे मरीज हैं, जिनका एनएस वन जांच पॉजिटिव आया है.

धनबाद में डेंगू ने डंक मारना शुरू कर दिया है. एलाइजा रीडर से हुई 13 संभावित मरीजों की जांच में सोमवार को तीन लोगों के डेंगू ग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी. मंगलवार को एक भी सैंपल की जांच नहीं की गयी, जबकि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सात सैंपल डेंगू जांच के लिए पड़े हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन सात सैंपल के अलावा विभिन्न स्थानों से एकत्रित सैंपलों की भी जांच बुधवार को कराने की बात कही है. इस बीच, जिले के विभिन्न स्थानों से तेज बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंचने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली है.

एसएनएमएमसीएच में डेंगू ग्रस्त मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. पांच दिनों में डेंगू वार्ड में भर्ती होने वाले संदिग्ध मरीजों की संख्या 21 पहुंच गयी है. ये वैसे मरीज हैं, जिनका एनएस वन जांच पॉजिटिव आया है. हालांकि, इनमें से सात मरीजों की एनएस जांच रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वर्तमान में अस्पताल के वार्ड में 14 मरीज भर्ती है. इनमें से एलाइजा जांच में दो के डेंगू ग्रस्त होने की पुष्टि हो चुकी है. दोनों दुमका के रहनेवाले पिता-पुत्र हैं. वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों में गंभीर रूप से बीमार की एलाइजा जांच बुधवार को होगी.

बुधवार को 20 से ज्यादा सैंपलाें की होगी जांच

जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को झरिया के मल्लाहपट्टी लोदना के खपड़ाधौड़ा, डिगवाडीह समेत अन्य जगहों पर कंटेनर सर्वे किया गया. इस दौरान लोदना के खपड़ाधौड़ा से दो, महुदा के लालबंगला से 11 वैसे मरीज, जो गंभीर बुखार से पीड़ित है, उनका सैंपल एलाइजा जांच के लिए कलेक्ट किया गया है. एसएनएमएमसीएच के माइक्राेबायोलॉजी विभाग में पहले से सात सैंपल एलाइजा जांच के लिए रखे हुए हैं.

Also Read: झारखंड में डेंगू के 30 और चिकनगुनिया के 20 मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने दिया ये निर्देश, जानें बचाव के उपाय

शहरी क्षेत्र में मच्छरों का आतंक चैन से सो रहा है नगर निगम

धनबाद में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. डेंगू धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है. बावजूद नगर निगम चैन से सो रहा है. वार्डों में साफ-सफाई की स्थिति दयनीय बनी हुई है. ना फॉगिंग हो रही है, ना ही नालियों में ब्लीचिंग पाउडर व केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. टेंपल रोड में रहनेवाले राकेश कुमार कहते हैं कि वार्ड नंबर 31 के पुराना बाजार टेंपल रोड में चार-पांच जगहों पर कचरा का नियमित उठाव नहीं होता है. नालियां जाम पड़ी हैं. सुपरवाइजर को इसकी जानकारी है, लेकिन कदम नहीं उठाया जा रहा है. अभी तक नगर निगम ने फॉगिंग कराने की कोई पहल नहीं की है.

सरायढेला क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 अंतर्गत चूना गोदाम व आसपास के इलाकों में कभी-कभार ही सफाई के लिए निगम का वाहन पहुंचता है. इलाके की कई नालियां महीनों से साफ नहीं की गयी हैं. लोग खुद के पैसे से सफाई कराते हैं, ताकि बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में ना घुस जाये. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. वार्ड 22 के निवासी अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि डेंगू, मलेरिया तेजी से फैलने की खबर आये दिन अखबारों में प्रकाशित हो रही है. फिर भी निगम ने एक बार भी इलाके में न ही फॉगिंग करायी, ना ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया है. मुहल्ले में कचरे का अंबार लगा रहता है.

नगर निगम उपलब्ध संसाधनों से प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में फॉगिंग करवा रहा है. साथ ही, नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और केमिकल डलवाया जा रहा है. हम इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर काम रहे हैं.

-सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें