वरीय संवाददाता, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सेवक व तपस्वी के रूप में देश की जनता की सेवा कर रहे हैं. इस कारण आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. हमारा एजेंडा किसी विशेष जाति-धर्म व संप्रदाय के लोगों को साथ में लेकर चलना नहीं है, बल्कि हम सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर जमात की राजनीति करते हैं. देश व विकास की राजनीति करते हैं. इसलिए सिर्फ झारखंड-बिहार ही नहीं बल्कि पांच राज्यों व केंद्र में पुन: भाजपा की सरकार बनेगी. उक्त बातें केंद्रीय राज्यमंत्री (उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन) सह बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने कही.
उन्होंने शुक्रवार को धनबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड में चोरों की सरकार है. यहां की हेमंत सरकार ने कोयला, लोहा व बालू तस्करों को खुली छूट दे रखी है. यही कारण है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस कारण लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री श्री चौबे ने बिहार सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना काफी वर्षों से देख रहे है, लेकिन 2024 के चुनाव में बिहार की जनता उन्हें कुर्सी से उतार फेंकेगी. कारण यह नीतीश कुमार से कुर्सी कुमार हो गये है. पलटू राम (नीतीश कुमार) के लिए भाजपा का दरवाजा अब पूरी तरह से बंद हो गया है. उन्हें अब बहुत जल्द राजनीति से संन्यास लेकर कंठी माला लेकर घूमेंगे. मंत्री चौबे ने विपक्ष व इंडिया गठबंधन पर भी खूब तंज कसा. कहा : ये ठगबंधन की जमात है, इसमें युवराज और यमराज दोनों ही प्रधानमंत्री बनना चाह रहे है. पहले वे खुद फैसला कर लें फिर देश के नेतृत्व की बात करें. मौके पर धनबाद सांसद पीएन सिंह, हरि प्रकाश लाटा, रागिनी सिंह व मानस प्रसून आदि उपस्थित थे.
विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
केंद्रीय मंत्री चौबे ने सर्किट हाउस में ही एफसीआइ, हर्ल व डीएफओ समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वर्तमान स्थिति से अवगत हुए. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.