11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

घटना के बाद हाइवा चालक ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने हाइवा को घेर लिया. चालक भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों ने आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर डोमनपुर-चुटियारो-तिलैया रोड को साढ़े चार घंटे जाम रखा.

राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर-चुटियारो-तिलैया मार्ग पर डोमनपुर के पास रविवार की शाम हाइवा (जेएच 10 सीएल 0042) की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर बरवाअड्डा के साधोबाद गांव निवासी विनोद मुर्मू (36) की मौत हो गयी. वह भट्ठा से काम कर अपनी बाइक (जेएच 10 एएच 5356) से घर लौट रहा था. हाइवा के चक्का के नीचे दबने से विनोद का सिर कुचल गया.

ग्रामीणों ने किया रोड जाम

घटना के बाद हाइवा चालक ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने हाइवा को घेर लिया. चालक भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों ने आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर डोमनपुर-चुटियारो-तिलैया रोड को साढ़े चार घंटे जाम रखा. सूचना पाकर राजगंज पुलिस पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अड़े रहे. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति को देखते हुए राजगंज, तेतुलमारी व बरवाअड्डा थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. मौके पर झामुमो नेता रतिलाल टुडू, जिप सदस्य प्रतिनिधि दिलीप चौधरी, जेबीकेएसएस नेता जयराम महतो, शेखर महथा, मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ महतो, सूखलाल मांझी आदि वार्ता करने में जुटे हैं. ग्रामीण मृतक के आश्रित को 50 लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं.

सीओ से वार्ता के बाद हटा जाम

सूचना पाकर बाघमारा सीओ शशिभूषण प्रसाद पहुंचे. इसके बाद पुलिस की मौजदूगी में वार्ता हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. तत्काल सीओ ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये नकद दिया. विभागीय कार्रवाई के बाद हिट व रन के तहत एक लाख का चेक देने का आश्वासन दिया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत सोमवार को 20 हजार रुपये दिया जायेगा. मृतक के पिता ठुड़ू मुर्मू की शिकायत पर राजगंज थाना में हाइवा चालक खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शिकायत में कहा है कि विनोद घटना के वक्त पैदल था, हाइवा चालक की लापरवाही से घटना घटी.

वीडियो बनाने को लेकर हंगामा

वार्ता के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा मोबाइल पर वीडियो बनाने को लेकर ग्रामीणों जमकर हंगामा किया. लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया.

घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था विनोद

मृतक विनोद मुर्मू अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके पिता बीमार हैं. मां की पहले मौत हो चुकी है. घर में उसकी दो पत्नी, एक पुत्र व पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें