19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सेलकर्मी की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत, मुआवजा के लिए जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

सेल जीतपुर कोलियरी के बत्ती घर में कार्यरत कर्मी अनिरुद्ध प्रसाद (56) की मौत मंगलवार को बीजीएच बोकारो में हो गयी. उसके बाद संयुक्त मोर्चा के बैनर तले लोगों ने नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

सेल जीतपुर कोलियरी के बत्ती घर में कार्यरत कर्मी अनिरुद्ध प्रसाद (56) की मौत मंगलवार को बीजीएच बोकारो में हो गयी. उसके बाद संयुक्त मोर्चा के बैनर तले लोगों ने नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कई दौर की वार्ता के बाद महाप्रबंधक ने मृतक के पुत्र को 15 दिनों में नियोजन देने का पत्र दिया. उसके बाद आंदोलन खत्म हुआ. मृतक के परिजनों के अनुसार अनिरुद्ध सोमवार को रात्रि पाली में ड्यूटी गये थे. मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे मजदूरों द्वारा सूचना दी गयी की वे बेहोशी की हालत में कार्य स्थल पर गिर गये हैं. उसके बाद उनके पुत्र संदीप प्रसाद वहां पहुंचे और मजदूरों के सहयोग से जीतपुर सेल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने बीजीएच रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मृतक के आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग को लेकर सेल प्रबंधन पर दबाव बनाने लगे.

सेल जीतपुर कोलियरी महाप्रबंधक बादल मंडल, चासनाला के जीएम पर्सनल उदय कुमार कुलकर्णी, वरुण कुमार, कोलियरी प्रबंधक मनीष कुमार, विद्याभूषण पांडेय के साथ यूनियन नेताओं की कई चक्र वार्ता हुई. यूनियन की ओर से राजकुमार सिंह, मो सगीर ,पीके दुबे, सुरेश सिंह, सचिन सिंह, मो हाकिम , राम प्रवेश यादव , गुड्डू यादव आदि थे. इधर घटना के बाद से मृतक की पत्नी सुनीता देवी, पुत्री सुजाता कुमारी, श्वेता कुमारी एवं पुत्र संदीप प्रसाद का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: धनबाद : साहित्यकार प्रो.आशुतोष का निधन, कोयलांचल में शोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें