24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में जांच में आयी तेजी, रणधीर वर्मा चौक पहुंचे SIT के अधिकारी

Jharkhand News, धनबाद न्यूज : झारखंड के धनबाद सिविल कोर्ट के डीजे (जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8) की मौत मामले की जांच तेजी से की जा रही है. आज शनिवार को एसआईटी के अधिकारी घटना स्थल रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और बारीकी से जांच कर रहे हैं.

Jharkhand News, धनबाद न्यूज : झारखंड के धनबाद सिविल कोर्ट के डीजे (जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8) की मौत मामले की जांच तेजी से की जा रही है. आज शनिवार को एसआईटी के अधिकारी घटना स्थल रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और बारीकी से जांच कर रहे हैं.

रांची से एसआइटी के पदाधिकारी आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रहे हैं. इस जांच में फॉरेंसिक टीम एवं आरसीडी टीम की भी मदद ली जा रही है. एसआईटी के पदाधिकारी घटना स्थल रणधीर वर्मा चौक की मापी कर रहे हैं. चौक से घटना स्थल तक की सड़क की भी सभी एंगल से जांच की जा रही है.

Also Read: धनबाद के दिवंगत डीजे के परिजन CM हेमंत सोरेन से मिले, पत्नी को अनुकंपा पर नौकरी देने का किया आग्रह

एसआइटी हेड एडीजी (अभियान) संजय लाटकर रांची से धनबाद पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं. हर पहलू की जांच की जा रही है. इस मौके पर एएसपी, ट्रैफिक डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव व DGP से हफ्तेभर में रिपोर्ट तलब

धनबाद के डीजे उत्तम आनंद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने स्वत: संज्ञान (suo motu) लिया है. झारखंड के मुख्य सचिव व DGP से एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब की गयी है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह ने जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षा वाली बेंच के समक्ष ये मामला उठाते हुए स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया था. इसके साथ ही इस मामले की (CBI) से जांच कराने का आग्रह किया था.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी बारिश, कैसी है Monsoon की स्थिति, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

आपको बता दें कि हर दिन की तरह बुधवार को भी धनबाद के डीजे उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. रणधीर वर्मा चौक के पास पीछे से जा रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी थी. इससे वह सड़क पर गिर पड़े थे. वहां से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इस मामले में एसआईटी गठित की गयी.

Also Read: JAC Board 12th Result 2021 LIVE : झारखंड इंटर का शानदार रहा रिजल्ट, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में छात्राएं आगे

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें