9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : टुंडी में हाथियों ने युवक को कुचला, ग्रामीणों में दहशत

हाथियों के झुंड ने टुंडी में शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे गोयदाहा गांव निवासी शुकू टुडू उर्फ शुक्र (43) को निमौरी और बंगारो के बीच जंगल में कुचल कर मार डाला. घटना हाथियों के झुंड को जंगल से खदेड़ने के क्रम में हुई.

हाथियों के झुंड ने टुंडी में शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे गोयदाहा गांव निवासी शुकू टुडू उर्फ शुक्र (43) को निमौरी और बंगारो के बीच जंगल में कुचल कर मार डाला. घटना हाथियों के झुंड को जंगल से खदेड़ने के क्रम में हुई. हाथियों को खदेड़ने गये कई ग्रामीणों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है. इधर, टुंडी के प्रभारी रेंजर सह एसीएफ एके मंजुल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम व मनियाडीह पुलिस को घटनास्थल भेजा गया है.

डेढ़ घंटे बाद टीम पहुंची घटनास्थल, नहीं मिला शव

वन विभाग व पुलिस की टीम करीब डेढ़ घंटे बाद 6:30 बजे घटनास्थल पहुंची, लेकिन शव नहीं मिला. टीम को घटनास्थल पर शव को घसीटने के निशान मिले हैं. शव के कुछ अंश भी मिले. टीम में शामिल प्रभारी वनपाल गोविंद मिस्त्री ने बताया कि गुस्साये हाथी शव को घसीट कर घने जंगल ले गये हैं. रात होने के कारण शव को खोजना मुश्किल है. रविवार की सुबह शव की तलाश की जायेगी. रात होने के कारण वन विभाग व पुलिस टीम लौट गयी. वन विभाग के मशालची वहां कैंप कर रहे हैं. मनियाडीह थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने शुकू के शव को देखा था. कई ग्रामीणों ने मोबाइल से फोटो भी लिया था. लेकिन टीम पहुंची तो शव वहां नहीं मिला.

टुंडी में अब तक हाथियों ने ली आठ लोगों की जान

टुंडी क्षेत्र में हर साल हाथियों का झुंड आतंक मचाता है. हाथियों ने अब तक आठ लोगों की जान ली है. पूर्वी टुंडी के दुम्मा में मो आरिफ, डोंगापानी में मंगोली देवी, अलकुसिया में बड़की देवी, डोंगापनी में जगेश्वर बास्की, बिरंची में राइका सोरेन, मछियारा में अमेजन बीवी, खतजोरी में यशोदा देवी, पलमा बस्ती कुल्ही में सुकु देवी के अलावा इस बार शुकू टुडू की जान ले ली.

Also Read: धनबाद : 19 नवंबर से 10 दिनों तक बदले मार्ग से चलेगी गंगा सतलज और दून एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें