16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बंद रहेगा धनबाद, जानें क्या है पूरा मामला

जिले में बढ़ते अपराध, रंगदारी की मांग और आये दिन प्रतिष्ठानों-व्यवसायियों और चिकित्सकों पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटनाओं के खिलाफ धनबाद जिला चेंबर के आह्वान पर एक नवंबर से धनबाद अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा.

  • रंगदारी और गिरती विधि-व्यवस्था के खिलाफ आज से अनिश्चितकाल के लिए धनबाद बंद

  • पुलिस जुटी है डैमेज कंट्रोल में, पर आश्वासन नहीं

  • बंद को लेकर शहर में जारी है माइकिंग, सभी दवा दुकानें भी एक दिन के लिए रहेंगी बंद

अजय सिन्हा, धनबाद : जिले में बढ़ते अपराध, रंगदारी की मांग और आये दिन प्रतिष्ठानों-व्यवसायियों और चिकित्सकों पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटनाओं के खिलाफ धनबाद जिला चेंबर के आह्वान पर एक नवंबर से धनबाद अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा. रंगदारी के लिए 28 अक्टूबर को धनबाद के कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को सरेशाम शहर की हृदयस्थली बैंक मोड़ में गोली मारने की घटना के बाद नाराज व्यवसायियों ने बेमियादी बंद का आह्वान किया हैं.

इससे पहले रविवार 29 अक्टूबर को व्यवसायियों ने महाधरना दिया था. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों सहित चेंबर के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बेमियादी बंद को सभी संगठनों ने समर्थन दिया हैं. पहले दिन एक नवंबर को जिले की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी, तो चिकित्सक भी इलाज नहीं करेंगे. केवल इमरजेंसी की सुविधा जारी रहेगी. दूसरी ओर, मामले में मंगलवार देर शाम तक पुलिस की ओर से डैमेज कंट्रोल की कोशिश जारी थी, पर रंगदारों, अपराधियों और सुस्त पुलिसिंग से परेशान लोगों ने पुलिस के किसी भी आश्वासन को मानने से इंकार कर दिया. आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को लेकर व्यवस्था की जा रही है. इधर, विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने बंद की पूर्व संध्या पर मंगलवार को जगह-जगह जुलूस निकाल लोगों से समर्थन की अपील की.

जानें क्यों परेशान हैं व्यवसायी

सनद रहे कि विदेश में शरण लिये अपराधी प्रिंस खान के गुर्गे लगातार यहां के लोगों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों के अलावा चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों को भी रंगदारी के लिए फोन आ रहा हैं. रंगदारी नहीं देने पर प्रतिष्ठानों पर खुलेआम गोलीबारी के अलावा लोगों पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं. इसको लेकर पुलिस के पास जाने के बाद भी राहत नहीं मिलने के कारण व्यवसायियों ने आंदोलन की राह पकड़ी हैं.

धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में व्यवसायी कर चुके हैं बैठक

अपराधियों से परेशान व्यवसायियों ने इससे पूर्व बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में बैठक कर इस मामले में समर्थन मांगा था. इन बैठकों को लेकर पुलिस ने हर बार आश्वासन दिया, पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका.

चेंबर की बैठक में एसएसपी ने खुद पहुंच कर दिया था आश्वासन

याद रहे कि परेशान व्यवसायियों ने इससे पहले 18 सितंबर को महाबैठक का आयोजन धनबाद में किया था. इसमें पुलिस से नाराज और अपराधियों से त्रस्त सभी संगठन के लोगों ने बेमियादी धनबाद बंद का निर्णय किया था. इसी बीच बैठक में ही अपने सभी पदाधिकारियों एवं लाव-लश्कर के साथ पहुंच कर एसएसपी संजीव कुमार ने व्यवसायियों के सामने कबूल किया था कि उनके बीच में भी भेदिया हैं. उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. साथ ही उन्होंने सिटी एसपी को हर जगह भेज कर लोगों के साथ बैठक करा कर मामला शांत कराने की कोशिश की थी, पर कुछ खास नहीं हो सका. अपराधियों का आतंक कम नहीं हो सका.

Also Read: धनबाद : गार्डों को बंधक बनाकर अपराधियों ने पांच लाख का लोहा लूटा

ये संगठन भी आये साथ

  • धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन : बुधवार को धनबाद जिले की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी.

  • आइएमए का नैतिक समर्थन : डॉक्टरों से सिर्फ इमरजेंसी में ही मरीज देखने की अपील.

  • झारखंड ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जीटा) ने दिया समर्थन.

  • झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने की नैतिक समर्थन की घोषणा.

  • धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने दिया समर्थन.

हाल के दिनों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर फायरिंग की घटनाएं

  • 11 जुलाई को गोविंदपुर स्थित बिहारी लाल चौधरी प्रतिष्ठान पर फायरिंग

  • 08 अगस्त को भूली के साइबर कैफे में फायरिंग

  • 12 अगस्त को बैंक मोड़ स्थित सलूजा मोटर्स में फायरिंग

  • 29 अगस्त को पुराना बाजार पानी टंकी के निकट घराना ज्वेलर्स में फायरिंग

  • 12 सितंबर को गोविंदपुर स्थित खालसा होटल के बाहर बम विस्फोट

  • 28 अक्तूबर को बैंक मोड़ स्थित कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल पर फायरिंग

इसके अलावा भी पहले कई बार वासेपुर के मछली कारोबारी रशीद महाजन के घर फायरिंग, अप्सरा ड्रेसेज के मालिक के घर पर दो बार फायरिंग, नया बाजार स्थित ठाकुर मोटर्स के मालिक संजीवानंद को धैया में गोली मार कर घायल करने के अलावा अन्य कई घटनाएं हो चुकी हैं.

Also Read: धनबाद : लोयाबाद खदान से उत्पादन शुरू करने के लिए बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग के बीच हुआ करार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें