22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद अग्निकांड : 3 लोगों की झुलसने और 11 की दम घुटने से हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में अग्निकांड की प्रशासनिक जांच शुरू हो गयी है. FSL की टीम ने CCTV फुटेज का डीबीआर जब्त किया. जांच को लेकर अपार्टमेंट के दूसरे टावर को तीसरे दिन भी फ्री नहीं किया गया. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि तीन लोगों के झुलसने और 11 के दम घुटने से मौत हुई.

Jharkhand News: धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में मंगलवार 31 जनवरी, 2023 की रात हुई अगलगी में 14 लोगों की मौत मामले में प्रशासनिक स्तर की जांच टीम ने गुरुवार को घटनास्थल की जांच शुरू की. एफएसएल की टीम लगातार दूसरे दिन भी घटनास्थल पर जांच करती रही और सैंपल लिया. घटना के दिन और समय का सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए वहां का डीबीआर जब्त किया. इधर, जांच को लेकर अपार्टमेंट के दूसरे टावर को तीसरे दिन भी फ्री नहीं किया गया. लोगों को अंदर जाने की भी अनुमति नहीं है. इस वजह से टावर टू में रहनेवाले लोगों ने परिजनों या रिश्तेदारों के यहां शरण ले रखा है. हालांकि, बुधवार को पहले टावर को जांच के बाद मुक्त करते हुए उसमें रहनेवालों को वहां रहने की अनुमति दे दी, पर उनमें से अधिकांश अब भी वहां रहने नहीं गये हैं. दूसरी ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में तीन लोगों के झुलसने और 11 लोगों की मौत दम घुटने से हुई.

एफएसएल टीम ने डीबीआर जब्त किया

मामले की जांच करने पहुंची एफएसएल टीम ने गुरुवार को अपार्टमेंट के सीसीटीवी का फुटेज जप्त किया. जले हुए फ्लैट तथा दूसरे फ्लैटों से सैंपल लिया. पुलिस टीम ने भी आज मामले में तफ्तीश की.

पांच सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच

आज इस मामले को लेकर गठित प्रशासनिक टीम ने अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता के नेतृत्व में घटना की जांच शुरू की. जांच टीम ने पूरे भवन की पड़ताल की. कुछ पीड़ित परिवार से बातचीत की. फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी जानकारी ली. भवन का नक्शा भी मंगवाया है. टीम अगले सप्ताह तक अपनी जांच रिपोर्ट दे सकती है.

Also Read: Jharkhand News: सुरक्षा मानक पर अनफिट हैं धनबाद शहर के अधिकांश अपार्टमेंट, जानें क्या है फ्लैट वालों की राय

बी ब्लॉक अब भी सील, ए ब्लॉक में कुछ लोग रहने पहुंचे

आशीर्वाद टावर का बी ब्लॉक जहां आग लगी थी गुरुवार को भी सील रखा गया. वहां सुरक्षा के लिए आइआरबी जवानों की तैनाती की गयी है. इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अब भी जगह-जगह शरण लिये हुए हैं, जबकि ए ब्लॉक के लोगों में से कुछ अपने घर में रहने गये. टावर बी के लोगों को बुधवार शाम ही एनओसी दे दिया गया था.

पीड़ित परिवार गुरुद्वारा में

पीड़ित परिवार के सभी सदस्य पास के गुरुद्वारा में रह रहे हैं. गुरुद्वारा प्रबंधन ने उनकी पूरी व्यवस्था संभाली हुई है. प्रबंधन के लोगों ने कहा कि जब तक वो हैं उनकी पूरी व्यवस्था प्रबंधन करेगी. परिवार की हालत अब भी खराब है. इतने परिजनों की मौत का गम भूले नहीं भुला रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें