12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazra Clinic Dhanbad News: धनबाद की हाजरा क्लिनिक में कैसे लगी आग, यहां जानें पल-पल का अपडेट

Hazra Clinic Dhanbad News|मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारी खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे. तब तक दम घुटने की वजह से डॉक्टर दंपती सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी थी.

Hazra Clinic Dhanbad News: धनबाद की हाजरा क्लिनिक (Hazara Clinic Fire) में शुक्रवार की रात करीब दो बजे आग लगने की वजह से डॉ हाजरा दंपती समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. बताया गया है कि डॉ आरसी हाजरा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम स्थित डॉ विकास हाजरा (Dr Vikash Hazara) के आवासीय परिसर के नीचे गोदाम में आग लगी. गोदाम के ठीक ऊपर डॉ विकास हाजरा अपनी पत्नी व परिवार के साथ रहते थे. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग|Fire Broke Due to Short Circuit

शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी, तो गोदाम में रखा सामान जलने लगा. धुआं पूरे घर में फैल गया. धीरे-धीरे आग फैलने लगी. आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकलने लगी, तो सुरक्षा के लिए तैनात किये गये गार्ड ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन धुआं ज्यादा होने के कारण घर के ऊपरी हिस्से में नहीं घुस पाये. इसके बाद फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारी खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे. तब तक दम घुटने की वजह से डॉक्टर दंपती सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी थी.

Also Read: धनबाद के हाजरा क्लिनिक में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति सहित 5 लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख

टाइम लाइन|Timeline of Dr Hazra Clinic Fire

  • 2:00 बजे के आस पास आग लगी.

  • 2:30 बजे अस्पताल में लगी घड़ी बंद हो गयी.

  • 2:45 बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

  • 03:30 बजे डॉ प्रेमा हाजरा के शव फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला.

  • 05:03 बजे बैंक मोड़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

  • 05:45 बजे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे.

  • 05:00 बजे डॉ विकास हाजरा का शव एसएनएमएमसीएच भेजा गया.

  • 05:07 बजे डॉ विकास हाजरा का भांजा का शव बाहर निकाला .

  • 05:30 बजे डॉ प्रेमा हाजरा का शव निकाल कर अस्पताल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें