धनबाद, मनोज. धनबाद-पटना इंटरसिटी में स्टील के बक्से में एक शव पड़ा था और किसी को इसकी भनक भी नहीं थी. पटना पहुंचने पर जानकारी दी गयी कि तीन फीट का बक्से पड़ा हुआ है. खोलकर जब देखा गया, तो उसमें युवक का शव मिला. हालांकि उस युवक की पहचान नहीं हो सकी है. शव की पहचान नहीं होने पर इसकी जानकारी धनबाद आरपीएफ को दी गयी है, ताकि उस युवक की पहचान की जा सके. पटना जीआरपी ने शव को शीत शवगृह भेजवाया और पंचनामा के बाद शव को जीआरपी पटना द्वारा बाहर निकाला गया. इस मामले में जीआरपी पटना द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
स्टील के बक्से में रखा था शव
ट्रेन संख्या 13331 (धनबाद-पटना इंटरसिटी) के इंजन से तीसरे कोच के पास स्टील की चादर वाले बक्से में युवक का शव मिला है. ये मामला 13 फरवरी का है. ट्रेन जैसे ही पटना पहुंची, तो सूचना दी गयी कि एक तीन फीट का बक्सा पड़ा हुआ है. जानकारी के बाद पटना जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. बक्से की जांच की गयी. इसके बाद बक्सा को खोला गया तो इसमें एक युवक का शव पड़ा हुआ था. शव की पहचान नहीं होने पर इसकी जानकारी धनबाद आरपीएफ को दी गयी है, ताकि उसकी पहचान हो सके.
पटना में रखा गया है शव
पटना जीआरपी ने शव को शीत शवगृह भेजवाया और पंचनामा के बाद शव को जीआरपी पटना द्वारा बाहर निकाला गया. मृतक की हाइट करीब 5 फीट 5 इंच है. उम्र करीब 25 वर्ष है. शरीर पर काले रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहना हुआ है. इस मामले में जीआरपी पटना द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.