Dhanbad News: आईआईटी आइएसएम धनबाद में बीटेक सत्र 2022-26 के लिए एडमिशन लिए नये छात्रों का आज से फिजिकल वेरिफिकेशन और नामांकन शुरू हो रहा है. यह प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान संस्थान में संचालित 15 इंजीनियरिंग कोर्से के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथिरिटी (जोसा) के माध्यम से सीट कंफर्म करने के बाद ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र नामांकन के लिए संस्थान में पहुंचेंगे.
लगभग 1000 स्टूडेंट्स के पहुंचने की संभावना
फिजिकल वेरिफिकेशन के पहले दिन करीब 800 से 900 छात्रों के पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर मंगलवार की शाम से ही छात्र पहुंचने लगे हैं. शाम सात बजे तक संस्थान में देश भर के अलग अलग शहरों से करीब 300 छात्र व छात्राएं पहुंच चुके हैं. इन विद्यार्थियों के साथ इनके परिजन भी यहां पहुंच रहे हैं. कैंपस में अभी इन्हें ठहराने की विशेष व्यवस्था की गयी है. बुधवार को नये छात्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए परिसर में न्यू लेक्चर हॉल कॉम्पलेक्स में व्यवस्था की गयी है. इन छात्रों की कक्षाएं 31 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी.
Also Read: कोडरमा-मानपुर रेलखंड में मालगाड़ी का हुआ ब्रेकफेल, 53 वैगन बेपटरी, यातायात प्रभावित
नये छात्रों के स्वागत के लिए तैयार है संस्थान
आईआईटी-आइएसएम प्रबंधन ने नये छात्रों के स्वागत के लिए तैयारी पूरी कर ली है. धनबाद स्टेशन पर आने वाले छात्रों और उनके परिजन को परेशानी न हो इसके लिए वहां स्टॉल लगाये हैं. इन छात्रों के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा संस्थान में स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉल पर छात्रों का खाता खोलने के साथ एजुकेशन लोन मुहैया कराने की व्यवस्था की गयी है.