11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : तेतुलमारी में अवैध खनन के दौरान महिला की मौत, मुआवजा देगी आउटसोर्सिंग कंपनी

बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा वर्क्स प्रालि आउटसोर्सिंग में शनिवार सुबह करीब 6.15 बजे मलबा गिरने से अवैध खनन कर रही महिला वीणा देवी (41) की मौत हो गयी.

बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा वर्क्स प्रालि आउटसोर्सिंग में शनिवार सुबह करीब 6.15 बजे मलबा गिरने से अवैध खनन कर रही महिला वीणा देवी (41) की मौत हो गयी. उसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी. सूचना पर काफी लोग जुटे. फिर कंपनी की पोकलेन मशीन से मलबा हटा कर शव को बाहर निकाला गया. उसकी पहचान नगरीकला उत्तर पंचायत के रंगलीटांड़ निवासी ऑटो चालक महेंद्र महतो की पत्नी के रूप में हुई. घटना की चश्मदीद गवाह गांव की एक महिला ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हमलोग कोयला चुनने आये थे. इसी दौरान मिट्टी गिरने से वीणा देवी दब गयी. फिर शव लेकर परिजन अपने गांव चले गये.

शव के साथ पुन: घटनास्थल पर पहुंचे परिजन, मुआवजा व नियोजन की मांग की : करीब दो घंटे बाद शव को लेकर दर्जनाधिक लोग आउटसोर्सिंग स्थल पहुंचे और शव को रख कर 10 लाख रुपये मुआवजा तथा आउटसोर्सिंग में आश्रितों को नियोजन देने की मांग करने लगे. इससे आउटसोर्सिंग का कार्य ठप रहा. इधर, करीब एक घंटे बाद तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रबंधक संतोष चौधरी, यूनियन नेता रमेश सिंह तथा जिप सदस्य मो इसराफिल, झामुमो नेता शिव प्रसाद महतो, पूर्व मुखिया मो आजाद, नगरीकला दक्षिण मुखिया अशोक ठाकुर, मुखिया राजेंद्र महतो तथा रंगलीटांड़ के ग्रामीणों की उपस्थिति में वार्ता हुई. करीब पांच घंटे चली मैराथन वार्ता में मृतका के परिजनों को दो लाख रुपये नकद तथा आउटसोर्सिंग में दो आश्रितों को नियोजन देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव को उठा लिया गया. घटना सुन कर जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो पहुंचे, लोग पुन: शव को घटनास्थल पर ले आये. लेकिन कुछ देर के बाद शव लेकर पुन: घर चले गये. जयराम महतो भी वार्ता हो जाने की बात पर लौट गये. मृतका को दो पुत्र तथा एक पुत्री है. दिन भर चले इस घटनाक्रम में तेतुलमारी पुलिस कहीं नजर नहीं आयी.

Also Read: धनबाद : मजदूर के बेटे का अमेरिका में पीएचडी के लिए चयन, इलिनिओस यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में करेगा शोध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें