10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2021: कार के बाद अब धनबाद के लोग दोपहिया वाहन को भी तरसेंगे, 150cc की बाइक आउट ऑफ स्टॉक

2 नवंबर को धनतेरस है. इसको लेकर बाजार गुलजार हो रहा है. लेकिन, धनबाद का ऑटोमोबाइल सेक्टर फीका रहने की उम्मीद है. कार के बाद अब लोगों को दोपहिया वाहनों से भी तरसना पड़ेगा. सेमी कंडक्टर की कमी के कारण कई गाड़ियां आउट ऑफ स्टॉक हो गया है.

Dhanteras 2021 (सुधीर सिन्हा, धनबाद) : धनतेरस का बाजार गुलजार हो गया है. ग्राहकों को लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. धनतेरस पर ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में खूब धन बरसेगा, लेकिन इस बार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर फीका रहेगा. 4 व्हीलर की तरह अब 2 व्हीलर में भी सेमी कंडक्टर को लेकर 150 सीसी व इससे अधिक सीसी की 2 व्हीलर बाइक आउट ऑफ स्टॉक है.

इस धनतेरस धनबाद के बाजार में ग्राहक तो हैं, लेकिन रॉयल इनफिल्ड सहित TVS की राइडर व जुपिटर की 3 माह की लंबी वेटिंग है. धनतेरस पर 4000 से अधिक 2 व्हीलर की डिलिवरी होती थी, लेकिन सेमी कंडक्टर की कमी के कारण इस बार मात्र 1560 दोपहिया वाहनों की बिक्री होगी.

TVS का राइडर व जुपिटर 125 सीसी आउट ऑफ मार्केट

TVS गाड़ियों के मॉडल : एक्स शोरूम प्राइस : ऑफर (रुपये में)
अपाचे : 1.07 लाख- 1.40 लाख : 2500 तक
जूपिटर : 68,000- 78,322 : 2500 तक
एनटाॅर्क : 73,900- 93,182 : 2500 तक
स्टार सिटी : 69,251- 71,200 : 2500 तक
रेडर : 66,853- 73,764 : 2500 तक
एक्सेल 100 : 41,016- 53,300 : 2500 तक

मार्केट का रिस्पांस ठीक नहीं है
अर्जुन टीवीएस के सेल्स मैनेजर आकाश कुमार मालाकार ने कहा कि मार्केट का रिस्पांस ठीक नहीं है. उम्मीद है कि धनतेरस में बेहतर कारोबार होगा. राइडर की खूब डिमांड है, लेकिन कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है. यही हाल जूपिटर 125 सीसी का है. आगामी 2 नवंबर को धनतेरस है. लिहाजा आगे अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

Also Read: धनतेरस बाजार में ग्राहक तो हैं, लेकिन धनबाद के शोरूम में गाड़ियां हैं आउट ऑफ स्टॉक, 3 महीने की है लंबी वेटिंग
ग्लैमर एक्सटेक ऑन डिमांड, स्प्लेंडर है बरकरार

हीरो गाड़ियों के मॉडल : एक्स शोरूम प्राइस : ऑफर (रुपये में)
प्लेजर : 63,900-69,100 : 10,600 तक
मेस्ट्रो एज : 72,250- 87,500 : 10,600 तक
डेस्टिनी : 71,900-77,500 : 10,600 तक
ग्लैमर : 76,350- 84,250 : 10,600 तक
स्प्लेंडर : 67,310-69,010 : 8,500 तक
पैशन : 70,475- 75,200 : 8,500 तक
डिलक्स : 53,900- 63,400 : 8,500 तक
सुपर स्प्लेंडर : 74,900- 89,200 : 10,500 तक
एक्सट्रीम 160 R : 1.14- 1.18 लाख : 12,500 तक

धनतेरस तक 600 गाड़ियों की डिलिवरी का है लक्ष्य : शरत दुदानी
इस संबंध में गुरुकृपा ऑटो के डायरेक्टर शरत दुदानी ने कहा कि धनतेरस का बाजार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. ग्राहक आ रहे हैं और मॉडल की क्यूरी कर लौट रहे हैं. अब तक 160 गाड़ियों की ही बुकिंग हुई है. धनतेरस तक 600 गाड़ियों की डिलिवरी का लक्ष्य रखा गया है. ग्लैमर एक्सटेक ऑन डिमांड है. वहीं, स्प्लेंडर की मांग आज भी है.

रॉयल एनफिल्ड की नहीं मिल रही है गाड़ियां

मॉडल : एक्स शोरूम प्राइस : ऑफर (रुपये में)
क्लासिक 350 : 1.84- 2.15 लाख : शून्य
मेचर : 1.98- 2.14 लाख : शून्य
हिमालयन : 2.10-2.17 लाख : शून्य
बुलेट : 1.46- 1.60 लाख : शून्य
कॉन्टिनेंटल JET 650 : 3.00- 3.20 लाख : शून्य
इंटरसेप्टर 650 : 2.81- 2.90 लाख : शून्य

रॉयल एनफिल्ड की नहीं मिल रही गाड़ियां
थंडर मोटर्स के सेल्स मैनेजर चंदन गोराई ने कहा रॉयल एनफिल्ड की गाड़ियां नहीं मिल रही है. एनफिल्ड की जो भी गाड़ी है, सभी में ABS (एंटी ब्रेक लॉक सिस्टम) लगा है. इसमें सेमी कंडक्टर चिप्स लगता है. लिहाजा, कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है. एक माह पहले जो बुकिंग है, उसकी डिलिवरी धनतेरस को की जायेगी.

एसपी शाइन की डिमांड, नहीं मिल रही गाड़ियां

होंडा गाड़ियों के मॉडल : एक्स शोरूम प्राइस : ऑफर
एक्टिवा : 71,026- 97,246 : स्क्रैच कार्ड ऑफर
डियो : 68,970- 86,078 : स्क्रैच कार्ड ऑफर
ग्रेजिया : 79,764- 1,02,165 : स्क्रैच कार्ड ऑफर
साइन : 74,469- 93,631 : स्क्रैच कार्ड ऑफर
साइन SP 125 : 78,682- 97,672 : स्क्रैच कार्ड ऑफर

एसपी साइन 125 सीसी बाइक की खूब डिमांड
प्रेमसंस होंडा के डायरेक्टर अतिक डालमिया ने कहा कि होंडा की एसपी साइन 125 सीसी बाइक की खूब डिमांड है. बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन गाड़ी नहीं मिल रही है. धनतेरस का बाजार ठीक है. अब तक 105 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. धनतेरस में 400 गाड़ियों की डिलिवरी का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: CM हेमंत ने रांचीवासियों को दिया दीपावली का तोहफा, वेजिटेबल मार्केट और सरदार पटेल पार्क का किया उद्घाटन

Posted By : Samir Ranjan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें