10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस बाजार में ग्राहक तो हैं, लेकिन धनबाद के शोरूम में गाड़ियां हैं आउट ऑफ स्टॉक, 3 महीने की है लंबी वेटिंग

इस धनतेरस धनबाद के लोगों को नयी गाड़ियों को लेने में परेशानी उठानी पड़ेगी. कारण है शोरूम में गाड़ियों का आउट ऑफ स्टॉक होना. इसके कारण धनबाद के ऑटोमोबाइल का बाजार इस बार फीका रहने की उम्मीद है. इस समस्या से शोरूम संचालक भी काफी परेशान हैं.

Dhanteras 2021 (सुधीर सिन्हा, धनबाद) : 2 नवंबर, 2021 को धनतेरस है. इस दिन खूब धन वर्षा होती है. ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक बाजार आदि में खूब धन बरसेगा. लेकिन, इस बार धनबाद का ऑटोमोबाइल बाजार फीका रहेगा. कारण है डिमांड के अनुसार बाजार में गाड़ी नहीं है. ग्राहक तो हैं, लेकिन शोरूम में गाड़ियां नहीं मिल रही है. 2 से 3 माह की लंबी वेटिंग है. धनतेरस पर जहां 3000 से अधिक गाड़ियों की डिलिवरी होती है. इस बार मात्र 801 गाड़ियों की ही डिलिवरी होगी. प्रभात खबर ने शहर के मारुति, नेक्शा, ह्युंडई, किआ, टाटा व महिंद्रा शोरूम का जायजा लिया.

डिजायर, ब्रेजा, स्विफ्ट व अर्टिगा आउट ऑफ मार्केट

मारुति की डिजायर, ब्रेजा, स्विफ्ट और अर्टिगा आउट ऑफ मार्केट है. लिहाजा, इस धनतेरस में इसकी बुकिंग नहीं ली जा रही है. शोरूम संचालक की मानें, तो दुर्गापूजा में जो बुकिंग ली गयी थी, उसका अब तक डिलिवरी नहीं की गयी है. सेलेरियो की सप्लाई बंद है. मलेशिया व अन्य देशों से सेमी कंडक्टर का इंपोर्ट होता है. मलेशिया में लॉकडाउन है. दूसरे देशों से भी सेमी कंडक्टर कम आ रहे हैं. लिहाजा, डिमांड के अनुसार कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है.

मारुति की 450 गाड़ियों की बुकिंग

मॉडल : कीमत (एक्स शोरूम) : ऑफर (रुपये में)
अल्टो : 3.14-4.25 लाख : 25 हजार
एक्सप्रेसो : 3.77-4.63 लाख : 30 हजार
वैगनआर : 4.92-6.45 लाख : 5 हजार
सेलेरियो : 4.54- 5.50 लाख : शून्य
इक्को : 4.24-4.70 लाख : 5 हजार
स्विफ्ट : 5.84- 8.16 लाख : 7 हजार
डिजायर : 5.98-8.57 लाख : 7 हजार
ब्रेजा : 7.61-9.97 लाख : 5 हजार
अर्टिगा : 7.96-9.97 लाख : शून्य

कभी नहीं हुई ऐसी समस्या : समीरण पॉल

सेल्स मैनेजर समीरण पॉल ने कहा कि 20 साल में पहली बार गाड़ी की ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है. डिजायर, ब्रेजा, स्विफ्ट व अर्टिगा की बुकिंग नहीं ली जा रही है. अर्टिगा की 6 माह तथा डिजायर, स्विफ्ट व ब्रेजा की डिलिवरी ढाई महीने मे दी जा रही है. धनतेरस पर रिलायबल के दोनों यूनिट से करीब 450 गाड़ियों की डिलिवरी दी जायेगी. बुकिंग चल रही है. मारुति, वैगनआर व एक्सप्रेसो की बुकिंग है. कुछ बड़ी गाड़ियों की बुकिंग है.

Also Read: धनबाद के स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा नहीं ले सकेंगे अन्य चार्ज, प्रशासन ने दिया ये आदेश
डिमांड के अनुसार नहीं मिल रही महिंद्रा की गाड़ी

मॉडल : कीमत (एक्स शोरूम) : ऑफर (रुपये में)
स्कार्पियो : 12.75-17.76 लाख : 15 हजार
बेलेनो नियो : 8.72-10.28 लाख : शून्य
अलटूरस : 28.77-31.17 लाख : 2 लाख
एक्सयूवी 500 : 14.41-19.02 : 1.33 लाख
एक्सयूवी 300 : 11.84-12.80 : 8 हजार

मात्र 70 गाड़ियों की दी जायेगी डिलिवरी

मॉडल फ्यूल्स के जीएम केएन झा कहते हैं कि इस धनतेरस मात्र 70 गाड़ियों की डिलिवरी दी जायेगी. गाड़ियों की समस्या है. डिमांड के अनुसार, कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है. सभी मॉडल मिलाकर धनतेरस में 70 गाड़ियों की डिलिवरी दी जायेगी. पहले धनतेरस में अच्छी गाड़ियों की बिक्री होती थी. पहली बार धनतेरस में इस तरह की समस्या आयी है. ग्राहक आ रहे हैं. अगले माह के डिलिवरी के आश्वासन पर बुकिंग लिया जा रहा है.

किआ में तीन माह की वेटिंग

मॉडल : कीमत (एक्स शोरूम) : ऑफर (रुपये में)
सेलटॉस : 9.99- 17 लाख : शून्य
सोनेट : 6.13 लाख : शून्य
कॉर्निवल : 25- 35 लाख : 2 लाख

सेलटॉस और सोनेट आउट ऑफ मार्केट

किआ मोटर्स के एमडी दीपक सांवरिया ने कहा कि किआ का सेलटॉस व सोनेट आउट ऑफ मार्केट हो गया है. दोनों मॉडल पर 3 महीने की वेटिंग चल रही है. पहली बार इस धनतेरस में इस तरह की समस्या आयी है. ग्राहक तो आ रहे हैं, लेकिन मॉडल नहीं रहने के कारण वापस लौट रहे हैं. जो ग्राहक 3 माह के बाद डिलिवरी लेना चाहते हैं, उनकी बुकिंग ली जा रही है. धनतेरस पर 51 गाड़ियों की डिलिवरी दी जायेगी.

Also Read: राज्य में विकास के लिए ‘टीम झारखंड’ बनाएं CM हेमंत सोरेन, पूर्व मंत्री सरयू राय ने दी सलाह
पंच की डिमांड, पर नहीं है मॉडल

मॉडल : कीमत (एक्स शोरूम) : ऑफर (रुपये में)
पंच : 5.49-9 लाख : शून्य
नेक्सॉन : 7.28-13 लाख : शून्य
अलट्रॉस : 5.84- 9.60 लाख : शून्य

धनतेरस के बाद मिलेगी डिलिवरी
टाटा मोटर्स के जीएम मधुकांत ने कहा कि टाटा की पंच मॉडल की खूब डिमांड है. डिमांड के अनुसार, कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है. सेमी कंडक्टर चिप की समस्या है. इस कारण समस्या उत्पन्न हुई है. अलट्रॉस और नेक्सॉन आउट ऑफ मार्केट है. धनतेरस के बाद डिलिवरी देने के आश्वासन पर बुकिंग ली जा रही है. धनतेरस में करीब 50 गाड़ियों की डिलिवरी दी जायेगी.

लिब्रा ह्युंडई 100 गाड़ियों की करेगी डिलिवरी

मॉडल : कीमत (एक्स शोरूम) : ऑफर (रुपये में)
सेंट्रो : 4.76- 6.50 लाख : 25 हजार
ग्रांड आई 10 : 5.30- 7.90 लाख : 10 हजार
ग्रांड आई 20 : 6.91- 11.40 लाख : शून्य
वर्ना : 9.28-14.23 लाख : शून्य
वेन्यू : 6.99- 11.48 लाख : शून्य
अलकजार : 16.30- 19.78 लाख : शून्य

ग्रांड आई 20 व वेन्यू, सेंट्रो व क्रेटा आउट ऑफ मार्केट

लिब्रा ह्युंडई के जीएम पीजे कुमार ने कहा कि धनतेरस में इस बार गाड़ियों की जबरदस्त किल्लत है. ह्युंडई के वितरक लिब्रा के पास मात्र ग्रांड आई-20 व वेन्यू की बुकिंग ली जा रही है. शेष मॉडल को धनतेरस के बाद डिलिवरी देने के आश्वासन पर बुकिंग ली जा रही है. धनतेरस पर 100 गाड़ियों की डिलिवरी का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से झारखंड के हुनरमंद युवा सपने करें साकार,स्वरोजगार के लिए मिलेंगे 25 लाख का लोन
नेक्सा करेगा 80 गाड़ियों की डिलिवरी

मॉडल : कीमत (एक्स शोरूम) : ऑफर (रुपये में)
इगनिश : 5.09- 7.45 लाख : 17,500
बेलेनो : 5.98- 9.44 लाख : 24,500
एक्सक्रॉस : 8.55-12.55 लाख : 50 हजार
सियाज : 9.45- 11.70 लाख : 30 हजार
एक्सेल सिक्स : 9.97- 11.85 लाख : शून्य

नहीं मिलेगा इगनिश व एक्सेल सिक्स

नेक्शा के सेल्स मैनेजर गोपाल चटर्जी ने कहा कि धनतेरस में इगनिश व एक्सेल सिक्स मॉडल आउट ऑफ मार्केट है. बेलेनो, सियाज व एक्सक्रॉस की बुकिंग ली जा रही है. धनतेरस को लेकर 80 गाड़ियों की बुकिंग है जो धनतेरस में डिलिवरी दी जायेगी. एक्सेल सिक्स व इगनिश की जबरदस्त डिमांड है. डिमांड तो है, लेकिन कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें