16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ढुलू महतो का ऑडियो वायरल- अनूपवा के बोल दिहीं, विधायक जी फोन करल हलो, औकरो औकात बताय देबो

बेरमो अनुमंडल के चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र की दुगदा बस्ती के रहने वाले विश्वजीत कुमार झा नामक व्यक्ति का बाघमारा विधायक ढुलू महतो से जमीन विवाद को लेकर फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है.

बेरमो : बेरमो अनुमंडल के चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र की दुगदा बस्ती के रहने वाले विश्वजीत कुमार झा नामक व्यक्ति का बाघमारा विधायक ढुलू (Dhullu Mahto) महतो से जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में किसी स्थान में रास्ता की जमीन को विश्वजीत झा की ओर से रैयती जमीन बताया जा रहा है, जबकि विधायक ढुलू महतो ग्रामीणों के जाने आने के लिए वर्षों पुराना रास्ता बताते हुए जीएम लैंड होने की बात कह रहे हैं. ऑडियो में रैयत विश्वजीत व विधायक श्री महतो के बीच तीखी बातचीत हुई है. पूरी बातचीत खोरठा भाषा में हुई है.

रैयत ने कहा : रैयत विश्वजीत कह रहे हैं कि तोहे हमरा धमकी दहा हा, तोहे हमरा गोली मारय देबा आर कि करबा. तोहे नेता लागा तो बाघमारा में नेतागिरी करभा. रैयत जमीन लागय, तोहे जांच करभा की. तोहे पहले अपन जांच करवा. हमनी जान देय देबो. तोई उलटा-पुलटा नाइ बोल. तोर बापे कुछ नाइ करे पारतो. डीआरएम, आर्मी जेकर से बात करना हो, कर ले. कहां फरियेंबी, जीएम लैंड होते तो प्रशासन पार कर देते. तोइ विधायक लागें तोर से टक्कर दिये पारबो. पागल नाइ हिये जीएम रास्ता रोइक दबे. तोइ हमर घरवो धसाइ दबें की. पांच हजार आदमी थाना में बैठा देबे तो रोके पारबो की. हम तोर आदमी लगइयो. तोइ डाकबें तो तोर घार चल जीबो. हमरा जहां डाके हैं वहां आय जीबो.

(हिंदी में भावार्थ : जमीन रैयती है. आप बाघमारा में नेतागीरी कीजिए, कुछ नहीं कर पाइयेगा, आपका पिताजी भी कुछ नहीं कर सकता. हम पागल नहीं हैं कि रास्ता रोकेंगे, आप विधायक हैं, आपसे कैसे सकेंगे. किसी से भी बात कर लीजिए.)

विधायक ने कहा : जवाब में विधायक ढुलू महतो ने कहा : “उलटा पुलटा बात नाइ कर. की जमीन लगे जांच करवाइ दबो. चुनाव पार होये दिही जांच करवाइ देबो. तोरा जेतना बाप के बुलाना हो बुलाइ दिहे. केतना रोके वाला ही ने रोइक देहे. तोहर बापे कुछ नाइ करे पारतो. अइबो और हुएं फरियेबो. गांव वाला लोक गोली नाइ मारो हो. औकात में नाइ हो. कौन हवा में उड़ेहीं. रैयती नाइ हो तो राइक दबी. थाना के चमचागिरी कर रोइक दबी कीं. अब चिंता नाइ कर. तमीज से बात कर. हमर आदमी रहतली तो एसने बात करतली. अनूपवा (बेरमो विस के कांग्रेस प्रत्याशी) के बोल देही विधायक जी फोन करल हलो और औकरो औकात बताइ दबो. अनूपवा के फोन करही जहां कहबी हुआ आइ जीबो.

(हिंदी में भावार्थ : उलटा-पुलटा मत बोलो. गांव का आदमी गोली नहीं मारता है. थाना की चमचागीरी कर रहे हो. जमीन रैयती नहीं है तो छोड़ देना. कौन हवा में उड़ रहे हो, अनूप सिंह को कह देना विधायकजी फोन किये थे. उसको भी औकात का पता चला देंगे)

किसी से कोई बात नहीं हुई है- ढुलू : बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि बेरमो में पांच गांव की बैठक में उन्हें बुलाया गया था. जहां ग्रामीणों द्वारा आने-जाने वाले रास्ते को किसी के द्वारा रोके जाने की बात कही गयी. उन्होंने ऑडियो वायरल के मामले में कहा कि इस मामले में किसी से कोई बात नहीं हुई है. सारे आरोप गलत और बेबुनियाद हैं.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें