15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के संभावित मरीजों का पता लगाने के लिए धनबाद में शुरू हुआ घर-घर सर्वे

घर व आस-पास जमा पानी की जांच कर पता लगाया जायेगा कि इसमें डेंगू का लार्वा है या नहीं. सभी सहियाओं को सर्वे से जुड़ा फॉर्मेट दिया गया है. सर्वे कर उसमें गृहस्वामी का हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर लेना है. वहीं सर्वे की रिपोर्ट रोज स्वास्थ्य विभाग को सौंपनी है.

धनबाद जिले में लोगों के घर-घर जाकर डेंगू के संभावित मरीजों की पहचान की जायेगी. उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर बुधवार से जिले में विशेष अभियान शुरू होगा. इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत सहिया लोगों के घर-घर जाकर डेंगू के संभावित मरीजों की पहचान करेंगी और लोगों को डेंगू से बचाव से संबंधित हैंडबिल दिया जायेगा. घर व आस-पास जमा पानी की जांच कर पता लगाया जायेगा कि इसमें डेंगू का लार्वा है या नहीं. सभी सहियाओं को सर्वे से जुड़ा फॉर्मेट दिया गया है. सर्वे कर उसमें गृहस्वामी का हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर लेना है. वहीं सर्वे की रिपोर्ट रोज स्वास्थ्य विभाग को सौंपनी है.

बता दें कि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई एलाइजा जांच में डेंगू के 23 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें दो दुमका के पिता-पुत्र व दो बोकारो जिले के मरीज शामिल हैं.

खपड़ाधौड़ा व मल्लाहपट्टी में कंटेनर सर्वे, कई सैंपल लिए गए

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को झरिया के खपड़ाधौड़ा व लोदना के मल्लाहपट्टी में कंटेनर सर्वे किया. इस दौरान डेंगू के लार्वा की पहचान करने के साथ उसे नष्ट किया गया. इलाके में फॉगिंग व लार्वानाशक दवा का छिड़काव किया गया. वहीं गंभीर बुखार से पीड़ित डेंगू के संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए लिया गया. बुधवार को सैंपलों की जांच एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की जायेगी.

Also Read: धनबाद में लगातार बढ़ रहे डेंगू मरीज, एलाइजा जांच में आठ पॉजिटिव मिले

डेंगू मरीजों पर विशेष ध्यान दे विभाग : ब्रजेंद्र

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि झारखंड के अन्य जिलों की तरह धनबाद में भी डेंगू के कई मरीजों की पहचान हुई है. लोग दिनों दिन डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग खासकर जिला के सिविल सर्जन व एसएनएमएमसीएच अधीक्षक से डेंगू के मरीजों पर खास ध्यान देने का निर्देश देने की मांग की, ताकि कम से कम लोग इसकी चपेट में आयें. उन्होंने दवा की पर्याप्त मात्रा भी उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें