मनोहर कुमार, धनबाद : झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति सह विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि धनबाद में बढ़ते अपराध, अवैध कोयला खनन एवं चोरी के लिए भाजपा के सांसद-विधायक दोषी है. विधानसभा में कभी भी भाजपा के लोगों ने अवैध खनन का मामला नहीं उठाया और ना ही कभी व्यवसायियों से मांगी जा रही रंगदारी का ही मामला उठाया. अधिकारी कार्य नहीं कर रहे हैं, इसके लिए भी भाजपा के विधायक जिम्मेवार है. वे बुधवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले विधायक श्री अंसारी ने सर्किट हाउस में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वर्तमान वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये है.
उन्होंने कहा कि जिले में कोयले एवं बालू की चोरी धड़ल्ले से हो रही है. इसके लिए यहां के अधिकारी भी दोषी है. इससे सरकार की छवि खराब हो रही है. खनन विभाग और परिवहन विभाग ने कितने बालू एवं कोयला के अवैध ट्रक पकड़े व कितनों पर कार्रवाई की. इसका डाटा तक नहीं है. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को अविलंब अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही जिले में पेयजल की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्थल का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत एवं समस्याओं का निष्पादन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि खनन, परिवहन और पेय एवं स्वच्छता विभाग में बहुत गड़बड़िया हो रही हैं. इसलिए संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंषा करें. वहीं बैठक में एनएच के वरीय अधिकारी के नहीं होने पर एनएच से आये जूनियर अधिकारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Also Read: धनबाद : तोपचांची में बनेगा 50 बेड का क्षेत्रीय अस्पताल, स्वास्थ्य मुख्यालय ने दी योजना को स्वीकृति