Dhanbad News: महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से सिंगड़ा के अधिकतर घरों में जलापूर्ति नहीं होने से आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ सोमर मांझी, मुखिया सूर्यकांत महतो व उपमुखिया कृष्णा रजक को पंचायत सचिवालय सिंगड़ा में बंधक बना लिया. उग्र महिलाओं ने पंचायत भवन में बाहर से ताला लगा दिया. उनका कहना था कि पानी नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है. जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता है, वे बंधन मुक्त नहीं करेंगी. सूचना पाकर दो घंटे के बाद महुदा पुलिस ने सचिवालय का ताला खोलवाया और अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों को बंधनमुक्त किया.
महिलाओं का कहना था कि जबसे जलापूर्ति योजना चालू हुई है, अभी तक सिंगड़ा के लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ. गांव में जहां तक पाइप बिछायी गयी है, वहां तक जलापूर्ति नहीं हो रही है. शिकायत मिलने पर बुधवार को विभाग के एसडीओ सोमर मांझी मुखिया व अन्य लोगों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. वे लोग जैसे ही सचिवालय के अंदर बैठे, महिलाओं ने बाहर से ताला लगा दिया. उनके साथ-साथ मुखिया व उपमुखिया भी अंदर ही रह गये. बाद में पुलिस ने बंधनमुक्त कराया.
इस संबंध में मुखिया ने कहा कि विभाग को कई बार लिखित दे चुके हैं. जहां तक पाइप बिछा है, वहां तक लोग जलापूर्ति की मांग कर रहे हैं. कई जगह पाइप फटा हुआ है. हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. ग्रामीणों के साथ बैठक कर वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टू धनबाद के कार्यपालक अभियंता भिखराम भगत ने 15 जुलाई को संवेदक को पत्र लिखकर कहा था कि सिंगड़ा मुखिया से मिलकर जलमीनार से जुड़े अधिकतर घरों में जलापूर्ति नहीं होने की जांच करें. संवेदक ने सर्वेक्षण नहीं किया. इससे विभाग की बदनामी हो रही है.
-सोमर मांझी, एसडीओ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग