22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: धनबाद में दुर्गा पूजा के दौरान भारी वाहनों की नो इंट्री, कई स्थानों पर लगेगें बैरिकेड

Durga Puja 2022: धनबाद में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक पुलिस पूरे जिला में नो इंट्री को लेकर अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल और मेला तक जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. इसके अलावा पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिह्नित की है.

Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक पुलिस पूरे जिला में नो इंट्री को लेकर अलग अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल और मेला तक जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. इसके अलावा शहर के पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिह्नित की गयी. बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में माल वाहक, भारी वाहनों का प्रवेश पर पाबंदी होगी. शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों, दुकानों में माल ढुलाई का समय सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक निर्धारित किया गया है. आवश्यक सेवा के तहत पेट्रोल-डीजल टैंकर व एलपीजी वाहक वाहनों को शहरी क्षेत्रों में प्रवेश सुबह 05 बजे से 09 बजे तक रहेगा.

Also Read: झारखंड सरकार देगी औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्क पर 40 करोड़ तक अनुदान, जानें इसके बारे में

जोड़ोपोखर थाना, सिंदरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों की गौशाला ओपी के पास नो इंट्री रहेगी. दो अक्तूबर से पांच अक्तूबर तक यह नियम लागू होगा. बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश डी-नोबिली स्कूल गेट से आगे नहीं होगा. पुटकी से सिदंरी की ओर जाने वाले भारी वाहन आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नहीं आयेंगे. धनसार से कतरास मोड़ (झरिया) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

यात्री बसों का बदलेगा रूट

शहरी क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी है. उन्हें दूसरे मार्ग से आना जाना पड़ेगा. बोकारो- रांची मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन करकेंद मोड़ – राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), सिजुआ नया मोड़ पांडेयडीह तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क मेमको मोड़ होते हुए बरटांड़ बस स्टैंड पहुंचेंगे. जमशेदपुर- पुरुलिया के यात्री वाहन नगिना बाजार मोहलबनी चेकपोस्ट (सीआइएसएफ), सुदामडीह थाना, जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़ करकेंद मोड़ होते हुए चलेंगे. सिन्दरी – झरिया के यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया- कतरास मोड़ – केंदुआ- करकेंद मोड़ के बाद रांची- बोकारो – धनबाद के रास्ते चलेंगे. कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड वन वे रहेगा.

पूजा पंडाल के लिए रूट चार्ट तैयार

  • सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट के तरफ चार पहिया वाहन व सार्वजनिक सवारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा. सरायढेला थाना मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन एसएनएमएमसीएच के बगल से होकर होगा, जो कोयलानगर की तरफ जायेंगे. गोल बिल्डिंग की तरफ से आने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन कोला कुसमा तक ही रहेगा.

  • धनबाद थाना क्षेत्र : झारखंड मैदान पूजा पंडाल जाने के लिए मजार होते हुए पंपू तालाब तक वन वे रहेगा. धनबाद ब्लॉक, हीरापुर से वापसी का रास्ता रहेगा.

  • कतरास थाना क्षेत्र : भटमुड़ना से आने वाले वाहन सामुदायिक भवन होते हुए गुहीबांध बस स्टैंड, भगत सिंह चौक होते हुए धनबाद की ओर जायेंगे. भगत सिंह चौक से आने वाली वाहन गुहीबांध बस स्टैंड होते हुए सामुदायिक भवन मालकेरा जोगता होते हुए धनबाद जायेंगे. धनबाद की ओर से आने वाली वाहन जोगता, मालकेरा, छाताबाद होते हुए भटमुड़ना की ओर जायेंगे.

  • बैंकमोड़ थाना क्षेत्र : झरिया थाना क्षेत्र से वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धनसार चौक, हावड़ा मोटर्स होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल व पुरानी बाजार पूजा पंडाल जाने का रास्ता रहेगा. वापसी का रास्ता वही रहेगा. मटकुरिया की तरफ से छोटे वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नयी दिल्ली मोड़, धनसार चौक, हावड़ा मोटर्स होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल व पुरानी बाजार पूजा पंडाल जाने का रास्ता रहेगा. मनईटांड़ गोल बिल्डिंग से प्रसादी साव आवास के पास पूजा पंडाल तक नो इंट्री रहेगी. वाहन का आवागमन बंद रहेगा.

  • हावड़ा मोटर से मनईटांड़ की ओर जानेवाले वाहन प्रसादी साव के आवास के पास पूजा पंडाल होते हुए तेल डिपो होकर बरमसिया रोड होते हुए जायेंगे. टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी-हावड़ा मोटर तक नो इंट्री रहेगी और किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखं मोड़ से जाने वाले रास्ते में संध्या 03:00 बजे से सुबह पांच बजे तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा. धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवर ब्रीज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवर ब्रीज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी.

ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों के परिचालन मार्ग

राजगंज, बरवाड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस लौटेंगे. निरसा गोविंदपुर, बलियापुर की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी छोटे वाहन गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस लौटेंगे. कतरास, पुटकी, केंदुआडीह की ओर आने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट से वापस इसी रास्ते से लौटेंगे.

सिन्दरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक से वापस इसी रास्ते से लौटेंगे. इनका धनसार चौक से बैंकमोड़ / शक्ति मंदिर की तरफ जाना वर्जित रहेगा. भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार मनईटांड़ की ओर आने वाले वाहन बरमसिया पुल से वापस पुन: इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. बरमसिया पुल से मनईटांड़/पुरानी बाजार व हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगा. भूली, बिनोद बिहारी चौक की तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से लौटेंगे. धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी. बिनोद बिहारी चौक से बेकार बांध चौक/पोलिटेक्नीक कॉलेज व बेकार बांध (चंद्रशेखर आजाद चौक) से पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ जाना वर्जित है.

श्रमिक चौक से गया पुल / बैंकमोड़ की तरफ नो इंट्री

सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ नो इंट्री रहेगा. कोलाकुसमा से स्टील गेट की ओर नो इंट्री रहेगी. जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा, अनुमंडल कार्यालय रोड, भोला स्वीट्स, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगी.

यहां होगी श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था

  • झारखंड मैदान – हरि मंदिर : हटिया चौक से गोल्फ ग्राउंड जाने वाली सड़क, हीरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल.

  • झाडुडीह दुर्गा मंदिर : पॉलिटेकनिक कॉलोन ग्राउंड.

  • बैंक मोड़ : रेलवे स्टेशन दक्षिण गेट सड़क के दोनों ओर, मटकुरिया श्मशान रोड की दोनों तरफ.

  • मनईटांड़ : प्राणजीवन अकादमी स्कूल ग्राउंड, पुराना स्टेशन दुर्गा मंडल के पास.

    स्टील गेट : सीआइएसएफ परेड ग्राउंड

  • कतरास : सामुदायिक भवन (स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल), गुहीबांध बस स्टैंड, अंगारपथरा कतरी नदी किनारे ( टेंपो स्टैंड के पास).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें