16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2023: इस बार धनबाद के भूली में दिखेगा बनारस की गंगा आरती का भव्य नजारा

15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जायेगा. इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है और मुर्गा पर विदा होंगी. दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पूजा समितियों की मीटिंग हो चुकी है. पंडाल बनने लगे हैं. प्रभात खबर दुर्गापूजा पंडाल व तैयारियों को लेकर शृंखला चला रहा है.

Durga Puja 2023: दुर्गोत्सव पर भूली ए ब्लॉक में इस बार श्रद्धालुओं को बनारस की गंगा आरती का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां दुर्गा पूजा समिति की ओर से इसी थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 10 पंडाें को गंगा आरती उतारते दिखाया जायेगा. वहीं 10 फीट का शिवलिंग और 12 फीट का त्रिशूल भी आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल का निर्माण और विद्युत सज्जा बंगाल के नादिया जिले के कारीगरों द्वारा भूली के चौधरी डेकोरेटर से कराया जा रहा है. पंडाल की लागत नौ लाख रुपए है. वहीं बिजली की सजावट में तीन लाख रुपए व प्रतिमा पर 80 हजार खर्च होंगे.

यहां 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित मां जगदंबा मंदिर के सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भी शुरुआत होगी. इस अवसर पर 2000 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी. पहली से छठी पूजा तक प्रवचन का भी आयोजन किया जायेगा. कांको मठ के पुजारी संतोष शास्त्री यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करायेंगे. अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल व पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

पूजा कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सचिव सुमित पासवान, सह सचिव राजकुमार आर्या, उपाध्यक्ष मोली पासवान, अमरजीत चौहान, कोषाध्यक्ष अनीश सिंह, सह कोषाध्यक्ष मृणाल झा, विनोद मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु सिंह, संरक्षक मुन्ना पाण्डेय, श्री निवास सिंह, रामनाथ सिंह, संकटमोचन पांडेय, मनोज श्रीवास्तव सक्रिय सदस्य अविनाश पाण्डेय, रवि चंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, ऋषभ राज्य कश्यप, दीपेश कुमार, शुभम कुमार, धीरज कुमार आदि है.

Also Read: Durga Puja 2023: झारखंड के इस गांव में कलश स्थापना के साथ ही ग्रामीण पहनना छोड़ देते हैं जूता-चप्पल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें