17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DVC पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी, शहर में 10 घंटे बिजली कटौती शुरू

दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) पुटकी स्थित यार्ड में लगे एक पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण शहर में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. डीवीसी ने शहर में बिजली सप्लाई आधी कर दी है. बुधवार को डीवीसी की ओर से शहर में अलग-अलग समय में रोटेशन पर लगभग दस घंटे बिजली काटी गयी.

Dhanbad News: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) पुटकी स्थित यार्ड में लगे एक पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण शहर में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. डीवीसी ने शहर में बिजली सप्लाई आधी कर दी है. बुधवार को डीवीसी की ओर से शहर में अलग-अलग समय में रोटेशन पर लगभग दस घंटे बिजली काटी गयी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार रात डीवीसी के पुटकी यार्ड में लगे पावर ट्रांसफार्मर में लगे बुश में खराबी आ गयी है. इसके बाद से ही डीवीसी की ओर से शहर के गणेशपुर वन, टू व गोधर वन टू फीडर में रिस्ट्रिक्ट मोड पर पावर सप्लाई शुरू कर दी गयी है. ऐसे में पूरे शहर में बुधवार सुबह से बिजली संकट गहरा गया है.

60 मेगावाट की जगह मिल रही सिर्फ 30 मेगावाट

शहर के चार फीडर गणेशपुर वन, टू और गोधर वन, टू फीडर में डीवीसी की ओर से बिजली सप्लाई की जाती है. इससे शहर के बड़े हिस्से में बिजली सप्लाई की जाती है. आम तौर पर चारों फीडर में सप्लाई के लिए जेबीवीएनएल को डीवीसी से कुल 60 मेगावाट बिजली सप्लाई के लिए मिलती है. पुटकी यार्ड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण बुधवार की सुबह से डीवीसी द्वारा करीब 30 मेगावाट बिजली सप्लाई के लिए मिल रही है.

Also Read: धनबाद में राजकीय पॉलिटेक्निक में ही होगी मतगणना, राज्य निर्वाचन आयोग ने स्ट्रॉन्ग रूम बनाने की दी सहमति
अगले तीन-चार दिनों तक रहेगा असर

डीवीसी पुटकी यार्ड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में आई खराबी का असर तीन से चार दिनों तक रहने की संभावना है. डीवीसी के अधिकारियों ने तीन से चार दिनों का समय खराबी को दूर करने में लगेगा. डीवीसी पुटकी यार्ड में फिलहाल ट्रांसफॉर्मर में लगने वाला बुश उपलब्ध नहीं है. ऐसे में रांची अथवा अन्य जगह से बुश मंगाया जायेगा.

इन इलाकों में गहराया बिजली संकट

केंदुआ, करकेंद, मटकुरिया, बैंक मोड़, वासेपुर, नया बाजार, पुराना बाजार, मनईटांड़, गजुआटांड़, बरमसिया, भूदा, अशोक नगर, जोड़ाफाटक, शमशेर नगर, हीरापुर, चीरागोड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, पार्क मार्केट, तेलीपाड़ा, मास्टरपाड़ा, जेसी मल्लिक, पुलिस लाइन, कोर्ट रोड, सिटी सेंटर, बरटांड़, हाउसिंग कॉलोनी, बेकारबांध, पॉलिटेक्निक रोड, झारूडीह, बाबूडीह, नवाडीह, पूजा टॉकिज, रांगाटांड़ सहित अन्य.

डीवीसी पुटकी यार्ड में पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है. डीवीसी द्वारा सप्लाई के लिए आधी बिजली मिल रही है. गोविंदपुर के कांड्रा से बिजली लेकर शहर के प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई का प्रयास किया जा रहा है. ताकि लोगों को बिजली संकट से राहत मिले.

मैथन से पानी छोड़ते ही फटा राइजिंग पाइप, आज भी ठप रहेगी जलापूर्ति

धनबाद शहर में गुरुवार को तीसरे दिन भी जलापूर्ति ठप रहेगी. ऐसा मैथन के समीप मुख्य पाइप लाइन फट जाने के कारण है. डीवीसी द्वारा मैथन स्थित इंटकवेल में सोमवार की रात इलेक्ट्रिक स्मार्ट फ्लो मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया. मंगलवार की दोपहर तक मीटर स्थापित कर दिया गया. वहीं शाम में इंटकवेल का मोटर शुरू करने के साथ ही मुख्य राइजिंग पाइप फट गयी. इस कारण धनबाद को होने वाली रॉ वाटर सप्लाई रोक दी गई. बुधवार को डीवीसी के अधिकारियों द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत शुरू की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार के अनुसार बुधवार देर रात तक क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन का मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका.

दूसरे दिन पानी नहीं मिलने से तरसी साढ़े चार लाख आबादी

बुधवार को लगातार दूसरे दिन जलापूर्ति ठप रहने से शहरी क्षेत्र के लोग परेशान रहे. शहरी जलापूर्ति अंतर्गत 19 जलमीनार से लगभग साढ़े चार लाख आबादी को पानी मिलता है. ऐसे में जलापूर्ति ठप रहने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ृा. लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हुए. कई इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी खरीदना पड़ा. जलापूर्ति नहीं होने का असर आम लोगों के साथ होटल संचालकों पर भी पड़ा. बड़ी आबादी को आस-पास के चापाकलों पर निर्भर रहना पड़ा.

डीवीसी की ओर से मीटर लगाने का कार्य पूरा करने के बाद राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज आ गयी. मरम्मत की जा रही है. ऐसे में गुरुवार को भी शहर में जलापूर्ति नहीं होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें