धनबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पटना की टीम ने धनबाद के बड़े बालू व कोयला कारोबारी सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी दोनों कारोबारियों को लेकर पटना गयी है. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार गुरुवार आधी रात के बाद ईडी की टीम ने दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. रात में दोनों को उनके घर पर ही रखा गया. शुक्रवार सुबह ईडी की टीम दोनों कारोबारियों को अलग-अलग वाहनों से लेकर यहां से पटना के लिए रवाना हो गयी. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी व प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया. दोनों ही व्यवसायी ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड में बड़े साझेदार हैं. कंपनी के निदेशक भी हैं. इस कंपनी के निदेशक जग नारायण सिंह, सतीश सिंह, मिथिलेश सिंह को इडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही कंपनी से जुड़े बिहार के कुछ कारोबारी भी गिरफ्तार हुए हैं.
कई अप्रत्यक्ष निवेशकों को नोटिस
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लगभग 200 लोगों के खिलाफ जांच कर रही है. इसमें कई रियल स्टेट कारोबारी तथा कुछ शराब व्यवसायी भी हैं. फिलहाल, वैसे लोग ही गिरफ्तार हुए हैं, जो कंपनी में बड़े शेयरधारक हैं. बहुत सारे ऐसे व्यवसायी भी हैं, जिन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से इस कारोबार में पैसा लगाया है. बरामद कागजात व गिरफ्तार व्यवसायियों से मिली जानकारी के आधार पर ऐसे अप्रत्यक्ष निवेशकों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. कुछ लोगों को नोटिस भी किये जाने की सूचना है. हालांकि, नोटिस की पुष्टि नहीं हो पायी है.
Also Read: झारखंड: ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में जांच करने पहुंची रांची की होटवार जेल