Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में स्टेट कोटे से बची एमबीबीएस की 10 सीटों के लिए बुधवार से शुरू होने वाली दूसरे राउंड की काउंसलिंग की तिथि एनएमसी की ओर से अचानक बढ़ा दी गयी. ऐसे में बुधवार को काउंसलिंग के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे छात्र-छात्रों को लौट जाना पड़ा. मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को एनएमसी की ओर से तिथि को आगे बढ़ाने की जानकारी वेबसाइट पर जारी की गयी थी. लेकिन जिन छात्र-छात्राओं ने वेबसाइट नहीं देखी, वे काउंसलिंग के लिए पहुंच गये, पर लौट जाना पड़ा.
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार अब 26 नवंबर से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी. ज्ञात हो कि एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस की 50 सीटों पर दाखिला देना है. इनमें ऑल इंडिया कोटे से सात व स्टेट कोटे से 43 स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे. स्टेट कोटे से नामांकन के पहले राउंड में 33 छात्र-छात्राएं नामांकन ले चुके हैं.
Also Read: धनबाद में अब तक 82 हजारों बच्चों का नहीं खुला बैंक एकाउंट, प्रखंड में लगाया जा रहा है कैंप
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज के एडमिशन विभाग के इंचार्ज डॉ गणेश कुमार के अनुसार पहले राउंड में 59 स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके है. पारा मेडिकल के कुल 114 सीट पर स्टूडेंट्स का नामांकन होना है. दिसंबर माह में दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. प्रबंधन की ओर से जल्द ही इसकी तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.
इधर, डीएवी कोयलानगर पब्लिक स्कूल की टीम ने सीबीएसइ की ओर से आयोजित हेरिटेज क्विज के दूसरे राउंड के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. इस राउंड में पटना जोन के 30 स्कूलों ने क्वालिफाइ किया है. पहले राउंड का क्विज 15 नवंबर को ऑनलाइन आयोजित किया गया था. डीएवी की टीम में आयुष कुमार, सयान घोष और उमंग कुमार शामिल हैं. सभी 12वीं कक्षा के छात्र हैं. छात्रों के क्वालिफाइ करने पर प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने बधाई दी है.