22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद के सायरबांध तालाब के पास एक गोदाम में लगी आग, 80 हजार का सामान जलकर राख

धनबाद के डुमरा सायरबांध तालाब के पास एक कचरा गोदाम में आग लग गयी. इस आगजनी में 80 हजार रुपये के सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल वाले घर भी इसकी चपेट में आ गया. आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने इसपर काबू पाया.

Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा सायरबांध तालाब स्थित अवैध रूप से  संचालित कचरा गोदाम में भीषण आग लगने से 80 हजार का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग की लपटें तेज होने से गोदाम से सटे बीसीसीएल कर्मी पवन रजक का घर भी आग की चपेट आने से काला पड़ गया.

आधी रात के बाद अचानक गोदाम में आग भड़की

कर्मी ने बताया कि मंगलवार की आधी रात के बाद अचानक कचरा गोदाम में आग की लफ्टे  उठने लगी. गोदाम से सटे घरों में धुआं भर जाने से सोये लोग जागे और जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गये. गोदाम में प्लास्टिक का सामान अधिक रहने से आग भड़क गयी. लगभग 20 फीट ऊंची आग की लफ्टें उठने से आग बेकाबू हो गयी. लोग तालाब का पानी से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. तब पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर बाघमारा थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गये. शॉट सर्किट  होने से बचने के लिए बिजली का कनेक्शन भी काटा गया.

दमकल कर्मियों ने बुझायी आग

बेकाबू आग को बुझाने के लिए बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव ने बीसीसीएल ब्लॉक-दो प्रबंधन को फोन कर दमकल मंगवाया. दो घंटे के बाद पहुंची दमकल कर्मियों ने आधा घंटा बाद आग पर काबू पाया. इस घटना को लेकर लोग काफी डर-सहमे हैं. वहीं, इस संबंध में गोदाम संचालक धर्मेंद्र चौहन ने बताया कि कुछ ही दिन पहले ही कचरा गोदाम खोला था. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन, कहा कि इस आगजनी से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है.

Also Read: Prabhat Khabar Special: IPL आंदोलन से सुर्खियों में आयी थी ममता देवी, आईपीएल गोलीकांड ने ही डूबोया

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, बाघमारा, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें