22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासेपुर में फिर चलीं गोलियां, गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल की हालत नाजुक

धनबाद जिले के वासेपुर आरा मोड़ शिव मंदिर ग्राउंड के पास बुधवार की रात सवा नौ बजे के लगभग गैंगस्टर फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल खान और उसके साथी बबलू उर्फ ढोलू मियां पर फायरिंग की गयी.

धनबाद जिले के वासेपुर आरा मोड़ शिव मंदिर ग्राउंड के पास बुधवार की रात सवा नौ बजे के लगभग गैंगस्टर फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल खान और उसके साथी बबलू उर्फ ढोलू मियां पर फायरिंग की गयी. ढोलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इकबाल को आनन-फानन में असर्फी अस्पताल ले जाया गया. उसकी स्थिति गंभीर होता देख उसे तुरंत दुर्गापुर मिशन रेफर कर दिया गया. इकबाल के सीने के आस-पास दो गोली लगी है. जबकि ढोलू की आंख के पास गोली लगी. ढोलू नन्हे हत्याकांड का चश्मदीद गवाह था. फहीम गैंग के खासमखास नन्हे की हत्या 24 नवंबर 2021 को कर दी गयी थी.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही फहीम गुट के सभी लोग अस्पताल पहुंच गये. हमले का आरोप नन्हे हत्याकांड में फरार चल रहे प्रिंस खान पर लग रहा है. कहा जा रहा है कि उसी के इशारे पर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. प्रिंस फहीम का भांजा है और उस पर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के डर से वह विदेश में छुपा हुआ है. घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा मिला है.

गंभीर अवस्था में इकबाल को किया गया दुर्गापुर रेफर : इकबाल और ढोलू को गोली मारने की सूचना मिलते ही फहीम खान का छोटा बेटा शहाबजादे तुरंत मौके पर पहुंचा और उसके दर्जनों लोग पहुंच गये. तुरंत दोनों को उठाया और असर्फी अस्पताल ले गये. गोली मारने की सूचना पूरे वासेपुर में आग की तरफ फैल गयी. बैंक मोड़, भूली ओपी, बरोरा प्रभारी, कतरास और केंदुआडीह प्रभारी के साथ ही डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद बिन्हा मौके पर पहुंच गये. दूसरी तरफ अस्पताल में फहीम खान का पूरा कुनबा पहुंच गया. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. अस्पताल में जाने के साथ ही ढोलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इकबाल को डॉक्टरों ने तुरंत किसी और बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा. तुरंत ही उसे एंबुलेंस से दुर्गापुर मिशन अस्पताल भेज दिया गया. गाड़ी में फहीम के करीबी लोग ही मौजूद थे. वे कह रहे थे कि फोटो वायरल नहीं होना चाहिए, कोई फोन कर फोटो मांग रहा है.

रात 11.20 बजे ढोलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

ढोलू के शव को रात 11.20 पर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. इससे पहले धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने 30 मिनट तक इकबाल और ढोलू के करीबियों से घटना के संबंध में पूछताछ की. बाद में उनकी देखरेख में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. यहां उसके शव को मॉर्चरी में रख दिया गया है.

Also Read: दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने पांचवीं के आठ बच्चों को पीटा, शोकॉज जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें