13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : अवैध कोयला लदे चार ट्रक जब्त, छह नामजद समेत 13 पर केस, छापेमारी में 40 टन कोयला जब्त

13 लोगों के खिलाफ अवैध कोयला कारोबार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में दुगदा के मुन्ना यादव, केशरगढ़ा के पिंटू महथा, लेडीडुमर के अनुज सिंह तथा बेहराकुदर के मिथुन सिंह नाम के दो आरोपी, रंधीर सिंह सहित अन्य शामिल हैं.

बरोरा पुलिस ने रविवार को बेहराकूदर पेट्रोल पंप के समीप अवैध कोयला लदे चार ट्रक को जब्त कर अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस बाबत थाना प्रभारी श्री पाल के बयान पर बरोरा थाना में छह नामजद तथा अज्ञात वाहन मालिक व चालकों सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ अवैध कोयला कारोबार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में दुगदा के मुन्ना यादव, केशरगढ़ा के पिंटू महथा, लेडीडुमर के अनुज सिंह तथा बेहराकुदर के मिथुन सिंह नाम के दो आरोपी, रंधीर सिंह सहित अन्य शामिल हैं.

छापेमारी में ट्रक समेत 40 टन कोयला जब्त, चार पर मामला दर्ज, चालक भेजा गया जेल

तेतुलमारी पुलिस ने गंडुवा हीरक रोड मारुति भट्ठा के समीप शनिवार की रात एक डिपो में छापेमारी की. छापेमारी में 30 टन अवैध कोयला लदा (जेएच 02 बी के 9387) ट्रक पकड़ा गया. इसके अलावा ट्रक चालक मुकेश पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी की जगह से करीब 10 टन कोयला भी जब्त किया गया. इस बाबत तेतुलमारी थानेदार रोशन कुमार की लिखित शिकायत पर कांड सं 62/2023 के तहत ट्रक के चालक कोनहर, बरकट्ठा निवासी मुकेश पंडित, बरकट्ठा निवासी रोशन कुमार, कतरास निवासी विक्की लाला, सत्येंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Also Read: धनबाद : केंदुआ बाजार में लगी आग, तीन की मौत, मृतकों में व्यवसायी की मां, पत्नी और चार साल की पुत्री शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें