15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के BBMKU में पहली बार शुरू होगी पीजी में जर्मन भाषा की पढ़ाई, नामांकन के लिए आ रहे बाहर के छात्र

धनबाद के BBMKU में पांच वर्षों में पहली बार फॉरेन लैंग्वेज विभाग में छात्रों ने नामांकन लिया है. जर्मन भाषा में पीजी करने के लिए अबतक चार छात्रों ने नामांकन लिया है. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे चरण में कुछ और विद्यार्थियों के एडमिशन लेने की संभावना है.

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में पांच वर्षों में पहली बार फॉरेन लैंग्वेज विभाग में छात्रों ने नामांकन लिया है. जर्मन भाषा में पीजी करने के लिए अबतक चार छात्रों ने नामांकन लिया है. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे चरण में कुछ और विद्यार्थियों के एडमिशन लेने की संभावना है. पिछले चार वर्षों से बीबीएमकेयू का फॉरेन लैंग्वेज विभाग बिना छात्र के चल रहा था. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु शेखर चौधरी काफी उत्साहित हैं. वह बताते हैं कि अभी तक केवल जर्मन भाषा की पढ़ाई के लिए छात्र मिले हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि जैपनिश में पीजी करने के लिए गाजियाबाद से भी एक छात्रा ने आवेदन दिया है. लेकिन जैपनिश के लिए और आवेदन नहीं आने के कारण उसका नामांकन नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे से और छात्र इस कोर्स में नामांकन लेंगे.

बाहर के छात्र आ रहे हैं नामांकन के लिए

डॉ हिमांशु शेखर चौधरी ने बताया कि बीबीएमकेयू से जर्मन या अन्य भाषाओं में पीजी करने के लिए बाहर के छात्र रुची ले रहे हैं. जर्मन भाषा में कोलकता और आसनसोल छात्रों ने नामांकन लिया है. डॉ चौधरी बताते हैं कि धनबाद व बोकारो में जर्मन, फ्रेंच या विदेशी भाषा में पीजी करने के लिए योग्य छात्र नहीं मिल रहे हैं. यहीं कारण है पिछले चार वर्षों से इस विभाग में एक भी छात्र ने नामांकन नहीं लिया था.

Also Read: धनबाद में सबकुछ सेट, हर दिन 10-15 करोड़ की कोयला चोरी, इन इलाकों में सबसे अधिक अवैध तस्करी
सर्टिफिकेट कोर्स का मिल रहा है रिस्पांस

डॉ चौधरी ने बताया कि पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में संचालित जर्मन भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए विद्यार्थियों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. यहां अभी 12 छात्र अध्ययनरत हैं. इसमें कुछ बड़ी मल्टी कंपनियों द्वारा स्पांसर्ड छात्र हैं. इन में चार छात्रों को उनकी कंपनियों ने जर्मनी में इंटर्नशिप के लिए भेजा था.

25 को नया परिसर हैंडओवर लेगा बीबीएमकेयू प्रशासन

बीबीएमकेयू प्रशासन भेलाटांड़ स्थित नया परिसर 25 नवंबर को निर्माण एजेंसी से हैंडओवर लेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को विवि द्वारा हैंडओवर के लिए बनी 10 सदस्यीय कमेटी ने परिसर का निरीक्षण किया और हैंडओवर लेने से पहले बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. नये परिसर में अभी बिजली, ड्रेनेज का काम अंतिम चरण में है. यह अगले एक-दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. विवि अधिकारियों की माने को नये परिसर में चारों भवन प्रशासनिक, एकेडमिक, परीक्षा भवन और कुलपति आवास पूरी तरह से तैयार है.

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे परिसर का निरीक्षण

विवि के नये परिसर को हैंडओवर लेने से पहले रांची से उच्च शिक्षा विभाग की टीम आयेगी. टीम नये परिसर का निरीक्षण करेगी. यह टीम शिफ्टिंग की प्राथमिक जरूरतों का आंकलन करेगी. टीम की रिपोर्ट के अनुसार ही राज्य सरकार शिफ्टिंग के लिए फंड देगी. इस टीम को 23 नवंबर को विवि में आने की संभावना है. इसी दिन झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) की टीम भी धनबाद आ रही है. यह टीम थर्ड पार्टी एसेसमेंट रिपोर्ट विवि को सौंपेगी. बता दें कि विवि के नये परिसर का निर्माण जेएसबीसीसीएल द्वारा करवाया जा रहा है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसने ही दिल्ली की एजेंसी से थर्ड पार्टी एसेसमेंट करवाया था.

पांच वर्ष पहले रघुवर दास ने रखा था शिलान्यास

बीबीएमकेयू के नये परिसर का शिलान्यास 13 नवंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास किया था. विवि का नया परिसर करीब 25 एकड़ में है. राज्य सरकार ने 2017 में विवि नये परिसर के निर्माण के लिए करीब 350 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें