29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में ट्रिनिटी गार्डन की 7वीं मंजिल से गिर कर छात्रा की मौत, हिरासत में 3 लोग

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन की सातवीं मंजिल से गिर कर एक छात्रा की मौत हो गई. इस मामले पर परिजनों ने दो लड़कों पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने सांगवी को जबरन छत पर ले जाकर ऊपर से नीचे फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन के इ-ब्लॉक की सातवीं मंजिल से गिर कर कार्मेल स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा सांगवी ठाकुर उर्फ चारू (14 वर्ष) की बुधवार शाम संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने दो लड़कों पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने सांगवी को जबरन छत पर ले जाकर ऊपर से नीचे फेंक दिया. देर रात पुलिस आरोपित दोनों लड़कों सहित एक अन्य को पकड़ कर पूछताछ कर रही थी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. घटना लगभग साढ़े पांच बजे की है.

घटना के बाद परिजन सांगवी को जलान गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर वहां पर बरवाअड्डा डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थानेदार विक्रम कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे ओर अपार्टमेंट में रहे लोगों से जानकारी ली. इससे पहले बरवड्डा पुलिस शव लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) पहुंची. सांगवी ठाकुर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी चंदन कुमार ठाकुर की पुत्री थी. सांगवी का एक छोटा भाई भी है. पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज के मर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा.

मंगलवार को समाप्त हुई थी सांगवी की परीक्षा

लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट पांच तल्ले का है. नीचे का दो तल्ला बेसमेंट और पार्किंग है. पांच तल्ले में लोग रहते हैं. श्री ठाकुर का फ्लैट सेकंड फ्लोर पर है. मंगलवार को सांगवी की परीक्षा खत्म हुई थी.

परिजनों ने दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

सांगवी शहर के कार्मल स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी. वह ताइक्वांडो की कुशल खिलाड़ी भी थी. परिवार वालों को शक है कि उनकी बेटी को टॉप फ्लोर से फेंका गया है. बच्ची की मां ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस दो आरोपितों सहित तीन को हिरासत में ले पूछताछ कर रही थी.

Also Read: ‘मम्मी हमें छोड़ कहां चली गयीं’, धनबाद रेलवे स्टेशन पर मिले बच्चे पूछ रहे सबसे यह सवाल
अपार्टमेंट के लोगों के अनुसार कोई नहीं जाता छत पर

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि छत पर कोई नहीं जाता है. सभी बच्चे नीचे खेलते या घूमते हैं. छत की बाउंड्री वॉल तीन-साढ़े तीन फीट ऊंची है. इस डर से भी बच्चे ऊपर नहीं जाते हैं. ऐसे में सांगवी कैसे ऊपर गयी और किसके साथ गयी, इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद छत पर एक कुर्सी भी मिली.

Also Read: ‘साहब मार्च में शादी है, तब-तक रुक जायें’ धनबाद में JCB के आगे बैठकर महिलाओं ने बयां किया अपना दर्द
सांगवी की मां का आरोप : आरोिपयों को अपने दरवाजे पर खड़ा देखा

चारु की मां शिवानी ठाकुर ने पूछताछ में डीएसपी अमर कुमार पांडेय को बताया कि बी ब्लॉक का एक युवक व एक अन्य युवक के साथ साजिश के तहत उनकी बेटी का मुंह दबाकर लिफ्ट से छत पर ले जाकर वहां से उसे नीचे फेंक दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि बी ब्लाक का उक्त लड़का एक अन्य लड़के के साथ दरवाजे पर खड़ा था.

Also Read: धनबाद के DC कार्यालय में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, जानिए क्या है पूरा मामला
सांगवी को मिलने वाला था ताइक्वांडो में अवार्ड

सांगवी की मां शिवानी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी खेलकूद में तेज थी. उसे ताइक्वांडो में पुरस्कार मिलनेवाला था. इससे वह बहुत खुश थी. उसका नाम सैनिक स्कूल, देहरादून में लिखानेवाली थी, पर दुर्भाग्य इससे पहले ही उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने अपार्टमेंट की छत पर जानेवाली सीढ़ी को सील कर दिया है. वहां से कुर्सी भी जब्त कर ली गयी है. छत पर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. हत्या के आरोपियों में से एक ग्यारहवीं का छात्र है. वह एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है.

आरोपी युवक कक्षा 11 का छात्र

चारु का शव अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल (छत) से गिरा है. शव अपार्टमेंट की दिवाल से सटा हुआ पड़ा था. इससे कई तरह के संदेह पैदा हो रहे थे. हर कोई घटना को लेकर चर्चा कर रहा था.

ताइक्वांडो प्रशिक्षक ने कहा – छत पर गयी थी सांगवी

चारु के ताइक्वांडो प्रशिक्षक विशाल पंडित ने बताया कि वह ट्रिनिटी अपार्टमेंट में ताइक्वांडो सिखाते हैं. बिल्डिंग में रहने वाले एक दर्जन स्टूडेंट्स उनके पास ताइक्वांडो सीखते हैं. वहां पर क्लास अपराह्न चार से पांच बजे तक चलती थी. बुधवार को भी वह क्लास लेने गये. तभी तीन-चार लड़के वहां आये और उनसे कहा कि तुम ज्यादा तेज बनते हो. चारु की मम्मी से क्या कहे हो. इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. इसी बीच उसने चारु की मम्मी को फोन किया और स्पीकर ऑन कर बात की. उसने उनसे पूछा कि उसने कुछ कहा है क्या? इस पर चारु की मां ने कहा कि कुछ नहीं और फोन काट दिया. इसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसी बीच उसके कुछ मित्र पहुंचे और मामला शांत कराया. उसके अनुसार इस दौरान चारु भी वहां मौजूद थी.

विशाल ने बताया कि घटना के बाद वह दूसरी जगह क्लास लेने के लिए गया, लेकिन वहां स्टूडेंट्स की तबीयत खराब थी. इस पर वह वहां से वापस अपने घर भूली जा रहा था, तभी चारू की मां ने फोन कर विशाल से बात की. पूछा कि जब वह डांस क्लास में थीं, तो वह क्या बोल रहा था. इस पर विशाल उनके घर आया और दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे. विशाल चारु की मां को घटना की जानकारी दे रहा था. इस बीच चारु नीचे खेल रही थी. कुछ देर बीत जाने के बाद भी चारु जब फ्लैट में नहीं आयी, तो फिर उसकी मां नीचे उसे ढूंढ़ने लगी, तभी ऊपर से नीचे गिरने की आवाज आयी और सभी लोग भाग कर देखे तो पता चला कि चारु नीचे गिरी हुई थी.

दो साल पहले 38 वर्षीय महिला ने कूद कर दे दी थी जान

भेलाटांड़ स्थित सात मंजिला ट्रिनिटी अपार्टमेंट की छत से तीन जनवरी, 2021 को को 38 वर्षीय महिला मिताली जैन ने छलांग लगा कर जान दे दी थी. छत से कूदने के बाद अपार्टमेंट के नीचे बनी दीवार पर नुकीली राॅड से बनी घेराबंदी पर गिरी थी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. इसी अपार्टमेंट में मिताली का मायका था. उसके पति गिरिडीह निवासी अमित जैन मसाले के व्यवसायी थे. घटना के बाद मिताली की चप्पल और शॉल छत पर वहां रखी मिली थी. जहां से उसने छलांग लगायी थी. पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज किया था.

पीठ के बल पर गिरी मिली चारू

चारु का शव पीठ के बल गिरा मिला. इसके कारण सिर का पिछला हिस्सा कई हिस्सों में टूट कर बिखर गया था. खून के छीटे दूर-दूर तक पड़े थे. उसका एक हाथ भी टूट गया था.

जोरदार आवाज के कारण अपार्टमेंट से बाहर निकले लोग

चारु के नीचे गिरने से तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर ब्लाक के लोग बाहर निकले. खोजबीन में चारु का शव अपार्टमेंट के पीछे गिरा मिला. वहीं दूसरी मंजिल का छज्जा भी गिरा हुआ था. घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट में मातम है.

कटा था अपार्टमेंट का नेट कनेक्शन

अपार्टमेंट में रही महिलाओं ने डीएसपी को बताया कि अपार्टमेंट में जीओ का नेट कनेक्शन है. बुधवार को कनेक्शन शाम पांच बजे से बंद था. घटना से ठीक पहले नेट सेवा बंद होने से भी लोग चकित थे. चारु व सभी आरोपितों का फोन जब्त कर पुलिस उसका कॉल डिटेल निकलवा रही है. घटना के बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम वहां पहुंची और जांच की. उन लोगों ने अपार्टमेंट की छत पर रखी एक कुर्सी व सीढ़ी की रेलिंग से फिंगर प्रिंट लिया.

परिजनों का है बुरा हाल

घटना के बाद चारु के मां व पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. मां ने कहा कि उनकी बेटी बड़ृी हिम्मतवाली थी. इसके कारण उसे सैनिक स्कूल में पढ़ा कर सेना का बडा अधिकारी बनाने की सोच थी. वहीं पिता ने कहा कि उनका सबकुछ चला गया.

घटना के बाद दहशत में हैं अपार्टमेंट वासी

ट्रिनिटी गार्डन में पांच ब्लॉक है. पांचों ब्लॉक में लगभग एक सौ परिवार रहते हैं. घटना के बाद कुछ परिवारों को छोड़ कर पुलिस को देखते ही अधिकतर लोग अपनी-अपनी लाइटें बुझा कर अपने घरों में चले गये. कोई भी कुछ नहीं बोल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें