20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Global Warming: धनबाद में पिछले 10 सालों में सबसे गर्म रहा दिसंबर 2022, ये रहा आकड़ा

इस वर्ष 26 दिसंबर तक धनबाद का औसत न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. यह पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है. गत वर्ष दिसंबर की तुलना में न्यूनतम औसत तापमान से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Global Warming: वैश्विक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते स्तर का असर धनबाद में भी महसूस किया जा रहा है. इसी का असर है कि धनबाद में इस वर्ष का दिसंबर माह पिछले 10 वर्षों में सबसे कम ठंडा है. इस वर्ष 26 दिसंबर तक धनबाद का औसत न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. यह पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है. गत वर्ष दिसंबर की तुलना में न्यूनतम औसत तापमान से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं इस वर्ष का औसत अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. धनबाद के मौसम पर शोध कर रहे आइआइटी आइएसएम के इंवायरमेंट इंजीनियरिंग विभाग के रिसर्च स्कॉलरों के अनुसार दिसंबर में कम ठंड की वजह वैश्विक के साथ स्थानीय समस्याएं भी हैं.

हिमालय के पहाड़ों पर कम बर्फबारी

पूरे उत्तर भारत के मौसम पर हिमालय के पहाड़ों का बड़ा असर है. इस वर्ष हिमालय के क्षेत्रों में बहुत अधिक हिमपात नहीं हुआ है. ऐसे में उत्तर से अधिक ठंडी हवाएं नहीं आ रही हैं.

कम बारिश

धनबाद में दिसंबर माह के अधिक गर्म रहने की दूसरी वजह है कि इस माह अब तक केवल 26 दिसंबर की रात को ही हल्की बारिश हुई है. शहर में 75 दिन पहले 12 अक्तूबर को बारिश हुई थी. जबकि वर्ष दिसंबर माह में सात दिन बारिश हुई थी. 2022 में पूरे वर्ष धनबाद में पिछले वर्ष से कम बारिश हुई है. यहां इस वर्ष 908 एमएम बारिश हुई है. यह पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है. गत वर्ष धनबाद में 1600 एमएम से अधिक बारिश हुई थी.

भूमिगत आग

धनबाद का मौसम यहां के कोयला क्षेत्रों में लगी भूमिगत आग से भी प्रभावित होता है. खास तौर से कोल बियरिंग और इसके आसपास के क्षेत्रों का तापमान दूसरे क्षेत्रों से अधिक रहता है.

वैश्विक कारण

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 सामान्य से 0.92 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहा है. डब्ल्यूएमओ के अनुसार 1880 के बाद से 2022 को पांचवां सबसे गर्म वर्ष बनाता है. इसका प्रभाव दिसंबर महीने में भी देखा जा सकता है.

Also Read: कोरोना को लेकर धनबाद के SNMMCH में किया गया मॉक ड्रिल, टॉर्च की रोशनी में हुआ संपन्न
ग्लोबल वार्मिंग में कमी नहीं

इधर ग्लोबल वार्मिंग में भी कोई कमी नहीं आयी है. नासा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष यूरोप और एशिया का अधिकांश भाग सामान्य की तुलना में कम से कम दो डिग्री अधिक गर्म है.

पिछले 10 वर्षों में औसत तापमान

वर्ष न्यूनतम अधिकतम

  • 2012 14.2 21.2

  • 2013 13.6 22.4

  • 2014 14.6 22.6

  • 2015 12.8 23.2

  • 2016 13.6 20.8

  • 2017 12.4 21.6

  • 2018 11.8 23.1

  • 2019 12.6 21.8

  • 2020 11.2 21.6

  • 2021 12.4 22.7

आज से तापमान में आयेगी दो डिग्री की गिरावट

मौसम विभाग ने धनबाद के लिए जारी पूर्वानुमान में बुधवार से तापमान में गिरावट आने की बात कही है. मंगलवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि 30 और 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें