13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गोमो में मालगाड़ी बेपटरी, पांच मिनट देर से खुली राजधानी एक्सप्रेस

गोमो में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. सातवीं कोच के बेपटरी होने से करीब 65 मीटर तक कंक्रीट स्लीपर पर रगड़ाते रहा. हालांकि, कंक्रीट स्लीपर क्षतिग्रस्त होने से बच गया. इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस पांच मिनट देर से खुली.

गोमाे (धनबाद), बेंक्टेश शर्मा : गोमो डाउन यार्ड से फुसरो जा रही बॉबरेन नामक खाली मालगाड़ी गोमो स्टेशन परिसर में शनिवार को बेपटरी हो गई. जिससे गोमो का सभी रेल लाइन जाम हो गया. इसके कारण नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गोमो स्टेशन से पांच मिनट देर से खुली. इधर, चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल की सूझबूझ के कारण कुछ ही मिनट में लाइन क्लियर कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य कराया गया.

65 मीटर तक कंक्रीट स्लीपर पर रगड़ाते रही कोच

जानकारी के अनुसार, डाउन यार्ड के तीन नंबर लाइन से बॉबरेन नामक खाली मालगाड़ी फुसरो की ओर जा रही थी. इस दौरान स्टेशन परिसर में ही गार्ड ब्रेक यान से सातवीं कोच बेपटरी हो गई. बेपटरी हुई कोच करीब 65 मीटर तक कंक्रीट स्लीपर पर रगड़ाते रहा. हालांकि, कंक्रीट स्लीपर क्षतिग्रस्त होने से बच गया. स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों ने इस मालगाड़ी के चालक दल को सूचना दिया. लोको पायलट संजय कुमार तथा सहायक लोको पायलट आरके श्रीवास्तव ने तुरंत मालगाड़ी को रोक दिया. जिससे रेल पटरी तथा कंक्रीट स्लीपर क्षतिग्रस्त होने से बच गई. इस घटना के कारण गोमो की सभी रेल लाइन जाम हो गई.

जानकारी मिलते ही चीफ यार्ड मास्टर मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना पाते ही चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल तुरंत स्टेशन पहुंचे. उनके दिशा-निर्देश पर बेपटरी हुई कोच के आगे की कोच को अलग कर आगे बढ़ा कर कुछ दूरी पर रोक दिया. जिससे अप यार्ड तथा दोनों मेन लाइन क्लियर हो गया. ट्रेन के गार्ड बी गोप ने अंतिम कोच के पीछे एलभी बोर्ड लगाया और इंजन में सवार होकर ड्यूटी करते फुसरो तक गये.

Also Read: डायन-बिसाही मामला : गुमला में एक परिवार तीन साल से सामाजिक बहिष्कार का झेल रहा दंश

राजधानी एक्सप्रेस पांच मिनट से देर से खुली

विभागीय निर्देश पर दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंची. यान के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बेपटरी हुई कोच को 10:15 बजे पटरी पर लाया. इस घटना के कारण डाउन नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गोमो स्टेशन से पांच मिनट देर से खुली.

चीफ यार्ड मास्टर हुए घायल

घटना की सूचना पाते ही चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल अपने रेल आवास से स्कूटी से स्टेशन आ रहे थे. स्कूटी का पहिया स्लीप करने के कारण व असंतुलित होकर गिर गए. जिसमें वह आंशिक रूप से घायल हो गए.

अधिकारियों में मची खलबली

राजधानी एक्सप्रेस के समय में बेपटरी की घटना होने की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारियों के बीच खलबली मच गई. अधिकारी गोमो के डिपो इंचार्ज के संपर्क में लगातार बने रहे. गोमो स्टेशन पर खड़ी डाउन नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को पांच मिनट विलंब से सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना होने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

Also Read: झारखंड : सीसीएल ढोरी एरिया के 2 सहायक डिप्टी मैनेजर अब बनेंगे IFS अधिकारी, इनके बारे में जानें

कौन-कौन थे मौजूद

चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर, चीफ लोको इंस्पेक्टर एके पालीत, सीनियर सेक्शन इंजीनियर राम नारायण, विवेकानंद, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें