Dhanbad News: होली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बाजार भी मुस्कुराने लगा है. दो साल से लोग कोरोना महामारी को लेकर परेशान थे. अब लोग खुलकर होली 2022 के मूड में आ गये हैं. कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गयी है. ग्राहकों को लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. कहीं दो की खरीदारी पर एक फ्री का ऑफर है, तो कई जगहों पर 10 से 15 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा तीन हजार, पांच हजार की एक मुश्त खरीदारी पर अलग-अलग ऑफर हैं.
धनबाद होली में लेटेस्ट ट्रेंड में वन साइड बटन कुर्ता
होली में लेटेस्ट फैशन का जबरदस्त कलेक्शन बाजार में उतारा गया है. युवाओं को ध्यान में रखते हुए मेंस कलेक्शन में काफी रेंज है. लेटेस्ट ट्रेंड में वन साइड बटन कुर्ता है. कुर्ता-पैजामा व बंडी सेट की भी खूब डिमांड है. शॉट कुर्ता व प्रिंटेड शर्ट भी बिक रहे हैं. टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा का नया कलेक्शन सबको भा रहा है. इस बार भी एक्सीडेंटल(कटा-फटा) जिंस डिमांड में नहीं है. जींस विथ टी शर्ट या जींस विथ फुल शर्ट युवाओं को लुभा रही है.
Also Read: Jharkhand News: 100 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए JBVNL को सरकार देगी 2938 करोड़ रुपये
होली में प्रिंटेड चेक शर्ट ऑन डिमांड: धनबाद
होली में प्रिंटेड शर्ट की खूब डिमांड है. राउंड नेक टी-शर्ट के साथ ऊपर से शर्ट का फैशन जोरों पर है. टी शर्ट में डबल पैकेट विथ फ्लेप को भी युवा पसंद कर रहे हैं. प्लेन विथ फुल कॉलर की अच्छी डिमांड है. बिगर चेक, स्ट्राइपिंग शर्ट को भी युवा पसंद कर रहे हैं. टी शर्ट में राउंड नेक और कॉलर नेक भी फैशन में है. प्रिंटेड टी शर्ट, कलर टी शर्ट, फॉर्मल टी शर्ट, प्रिंटेड कलर टी शर्ट भी डिमांड में है.
होली 2022 fashion: शॉट कुर्ती ऑन डिमांड
बाजार में बच्चों के साथ युवतियों के फैशन का भी खास ख्याल रखा गया है. बच्चों में कॉटन फ्रॉक की जबरदस्त कलेक्शन उतारा गया है. होली स्पेशल के नाम से पटियाला शूट का भी अच्छा कलेक्शन बाजार में है. कॉटन मिडी, लहंगा चून्नी, गरारा का अच्छा खास कलेक्शन बाजार में उतारा गया है. बच्चों के लिए कुर्ता पैजामा के साथ बंडी का अच्छा कलेक्शन बाजार में है. पठानी कुर्ता का भी अच्छा कलेक्शन है. शॉर्ट कुर्ती ऑन डिमांड हैं. युवतियां इसे खूब पसंद कर रही हैं. स्कर्ट-कैपरी, सिक्रेट पेंट, क्रॉप टेप, प्लाजो व सरारा का अच्छा खास कलेक्शन बाजार में उतारा गया है.
होली में अच्छे कारोबार की उम्मीद
जूनो गारमेंट्स के चंचल चौरसिया ने बताया कि दो साल से कोरोना महामारी के कारण होली का बाजार फीका चल रहा था. इस बार होली में अच्छा कारोबार की उम्मीद है. होली के बाद लगन है. लिहाजा लोग लग्न के हिसाब से होली की भी खरीदारी कर रहे हैं. होली को लेकर लेटेस्ट फैशन का जबरदस्त कलेक्शन उतारा गया है, वहीं शिवम गारमेंट्स के भीखू राम अग्रवाल ने कहा कि दो साल के बाद बाजार में रौनक आयी है. पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण होली में बिक्री नहीं हुई थी. इस बार उम्मीद है कि कपड़ा का अच्छा कारोबार होगा. होली के साथ ईद व लग्न की भी खरीदारी हो रही है. होली, ईद व लग्न को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट फैशन का कलेक्शन रखा गया है.
Also Read: झारखंड के अंडर ग्राउंड वाटर लेवल में भारी गिरावट, सात जिलों में पेयजल संकट शुरू
होली में लेटेस्ट कपड़ों की कीमत पर एक नजर
टी शर्ट 399-799 रु
हाफ शर्ट 699-2995 रु
जींस 999-3099 रु
कुर्ता-पायजामा 900-3000 रु
बंडी सेट 3000-4000 रु
प्रिंटेड शर्ट 999-1299 रु
कॉटन फ्रॉक 1200-1600 रु
पटियाला सूट 1600-2300 रु
शॉट टॉप 700-1200 रु
स्कर्ट 699-999 रु
कैपरी 799-1299 रु
शॉट कुरती 900-1200 रु
सिक्रेट पेंट 275-375 रु
क्रॉप टेप 700-900 रु
प्लाजो 595 से 799 रु
सरारा वन पीस 999-1699 रु
Posted By : Guru Swarup Mishra