धनबाद: धनबाद आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को गिरिडीह व धनबाद में चार जगहों पर आयकर सर्वे शुरू किया. टीम धनबाद के बलियापुर स्थित मेट्रो हार्डकोक, डायनेमिक हार्डकोक, गोविंदपुर के गोयल फ्लॉवर मिल व गिरिडीह के सर्वमंगल कार्टन फैक्ट्री में जांच कर रही है. दूसरी तरफ, पाटलिपुत्र अस्पताल तथा सौरभ हार्डकोक इंडस्ट्रीज में लगातार तीसरे दिन भी सर्वे जारी रहा. बैंक मोड़ के राधाकृष्ण ज्वेलर्स में आयकर सर्वे गुरुवार की आधी रात को पूरा हुआ. दुकान संचालक 15 लाख रुपये अग्रिम कर भुगतान करने को राजी हो गये हैं.
आज स्टॉक व लेन-देन की जांच
सूत्रों के अनुसार, आयकर टीम शुक्रवार दोपहर बाद एक साथ मेट्रो हार्ड कोक तथा डायनेमिक हार्डकोक बलियापुर पहुंची. इन दोनों भट्ठों के संचालक सुनील गोयल बताये जाते हैं. आयकर टीम दोनों ही भट्ठों पर कोयला की खरीद-बिक्री तथा पैसे के ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है. स्टॉक पंजी की भी जांच हो रही है. आयकर की एक टीम गोयल फ्लावर मिल कल्याणपुर बरवाअड्डा भी पहुंची. इसके संचालक राजकुमार गोयल बताये जाते हैं. यहां भी कारोबार के संबंध में जानकारी ली जा रही है. स्टॉक तथा उपलब्ध माल की भी जांच हो रही है. बैंक व डिजिटल लेन-देन के बारे में भी संचालक से जानकारी ली जा रही है. इन तीनों स्थानों पर शनिवार को भी सर्वे जारी रहने की संभावना है, वहीं गिरिडीह की सर्वमंगल कार्टन फैक्ट्री में भी सर्वे शुरू हुआ है. इसके संचालक धनबाद में रहते हैं. उनका रिटर्न भी धनबाद में फाइल होती है. बताया जाता है कि इस फैक्ट्री का वैल्यूएशन कराया जायेगा. शनिवार को स्टॉक व लेन-देन की जांच होगी. रजिस्टर की भी जांच हो रही है.
Also Read: PHOTOS: सरहुल के रंग में रंगी रांची, पारंपरिक वेशभूषे में लोकसभा पहुंचे सांसद संजय सेठ
सौरभ हार्डकोक इंडस्ट्रीज में कोयला की मापी जारी
आयकर टीम लगातार तीसरे दिन सौरभ हार्डकोक इंडस्ट्रीज पंडुकी बरवाअड्डा में सर्वे करती रही. वहां कोयला के स्टॉक की मापी अभी चल रही है. यहां बड़े पैमाने पर कोयला की खरीद-बिक्री होने की संभावना है. इसकी जांच हो रही है. पाटलिपुत्र अस्पताल जोड़ाफाटक रोड में भी आयकर सर्वे शुक्रवार देर रात तक जारी थी. अस्पताल संचालक द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों को देखा जा रहा है.