Dhanbad News: धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग पर बारुईपुर और चंदनपुर के बीच चौथी रेल लाइन जोड़ने व नाॅन इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 28 नवंबर से दो दिसंबर तक धनबाद होकर गुजरने वाली 31 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इनमें कोलफील्ड एक्सप्रेस, शक्तिपुंज, हावड़ा-भोपाल और मुंबई मेल सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. हावड़ा, सियालदह और कोलकाता से आने-जानेवाली ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी.
-
बैंडेल व खाना होकर : 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस : 28 नवंबर, 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस : 28 नवंबर से दो दिसंबर तक, 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस: 28 नवंबर से दो दिसंबर तक, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल : 28 नवंबर से दो दिसंबर तक, 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस: 28 नवंबर, 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस : 29 नवंबर व दो दिसंबर, 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस: दो दिसंबर
-
नैहाटी, बैंडेल व खाना होकर : 12987 सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस: 28 नवंबर से एक दिसंबर तक, 22317 सियालदह -जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस : 28 नवंबर, 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस: 29 नवंबर, 12329 सियालदह -आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 29 नवंबर, 12319 कोलकाता -आगरा कैंट एक्सप्रेस : 30 नवंबर, 13167 कोलकाता – आगरा कैंट एक्सप्रेस: एक दिसंबर, 12259 सियालदह -बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस :28, 30 नवंबर व एक दिसंबर
Also Read: Train Cancelled: 29 नवंबर को टाटा से चलने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें लिस्ट
खाना व बैंडेल होकर : 22308 बीकानेर – हावड़ा एक्सप्रेस: 26, 27 व 30 नवंबर, 12308 जोधपुर – हावड़ा एक्सप्रेस : 28 व 29 नवंबर, 12324 बाड़मेर – हावड़ा एक्सप्रेस:30 नवंबर, 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस : 29 नवंबर, 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस: 28 नवंबर, 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्स. : एक दिसंबर, 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्स.: 29 नवंबर, 11447 जबलपुर -हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस : 27 नवंबर से एक दिसंबर, 12322 मुंबई -हावड़ा मेल: 26 से 30 नवंबर, 13026 भोपाल – हावड़ा एक्सप्रेस: 30 नवंबर खाना, बैंडेल व नैहाटी होकर: 12988 अजमेर – सियालदह एक्सप्रेस : 27 नवंबर से एक दिसंबर, 12358 अमृतसर -कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस : 28 नवंबर व एक दिसंबर, 22318 जम्मूतवी -सियालदह हमसफर एक्सप्रेस: 30 नवंबर, 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस: एक दिसंबर, 19413 अहमदाबाद -कोलकाता एक्सप्रेस: 30 नवंबर, 12320 आगरा कैंट- कोलकाता एक्सप्रेस: एक दिसंबर, 12260 बीकानेर- सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस: 28, 29 नवंबर व एक दिसंबर