12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: 2 दिसंबर तक धनबाद होकर जाने वाली 31 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट

धनबाद होकर गुजरने वाली 31 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह 28 नवंबर से दो दिसंबर तक धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेन प्रभावित रहेगा. इनमें कोलफील्ड एक्सप्रेस, शक्तिपुंज, हावड़ा-भोपाल और मुंबई मेल सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं.

Dhanbad News: धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग पर बारुईपुर और चंदनपुर के बीच चौथी रेल लाइन जोड़ने व नाॅन इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 28 नवंबर से दो दिसंबर तक धनबाद होकर गुजरने वाली 31 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इनमें कोलफील्ड एक्सप्रेस, शक्तिपुंज, हावड़ा-भोपाल और मुंबई मेल सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. हावड़ा, सियालदह और कोलकाता से आने-जानेवाली ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी.

इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

  • बैंडेल व खाना होकर : 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस : 28 नवंबर, 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस : 28 नवंबर से दो दिसंबर तक, 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस: 28 नवंबर से दो दिसंबर तक, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल : 28 नवंबर से दो दिसंबर तक, 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस: 28 नवंबर, 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस : 29 नवंबर व दो दिसंबर, 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस: दो दिसंबर

  • नैहाटी, बैंडेल व खाना होकर : 12987 सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस: 28 नवंबर से एक दिसंबर तक, 22317 सियालदह -जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस : 28 नवंबर, 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस: 29 नवंबर, 12329 सियालदह -आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 29 नवंबर, 12319 कोलकाता -आगरा कैंट एक्सप्रेस : 30 नवंबर, 13167 कोलकाता – आगरा कैंट एक्सप्रेस: एक दिसंबर, 12259 सियालदह -बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस :28, 30 नवंबर व एक दिसंबर

Also Read: Train Cancelled: 29 नवंबर को टाटा से चलने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें लिस्ट

खाना व बैंडेल होकर : 22308 बीकानेर – हावड़ा एक्सप्रेस: 26, 27 व 30 नवंबर, 12308 जोधपुर – हावड़ा एक्सप्रेस : 28 व 29 नवंबर, 12324 बाड़मेर – हावड़ा एक्सप्रेस:30 नवंबर, 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस : 29 नवंबर, 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस: 28 नवंबर, 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्स. : एक दिसंबर, 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्स.: 29 नवंबर, 11447 जबलपुर -हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस : 27 नवंबर से एक दिसंबर, 12322 मुंबई -हावड़ा मेल: 26 से 30 नवंबर, 13026 भोपाल – हावड़ा एक्सप्रेस: 30 नवंबर खाना, बैंडेल व नैहाटी होकर: 12988 अजमेर – सियालदह एक्सप्रेस : 27 नवंबर से एक दिसंबर, 12358 अमृतसर -कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस : 28 नवंबर व एक दिसंबर, 22318 जम्मूतवी -सियालदह हमसफर एक्सप्रेस: 30 नवंबर, 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस: एक दिसंबर, 19413 अहमदाबाद -कोलकाता एक्सप्रेस: 30 नवंबर, 12320 आगरा कैंट- कोलकाता एक्सप्रेस: एक दिसंबर, 12260 बीकानेर- सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस: 28, 29 नवंबर व एक दिसंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें