14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: महापर्व छठ को लेकर ट्रेनों में सीट बुकिंग को लेकर मारामारी, कई ट्रेनों में वेटिंग

महापर्व छठ को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट बुकिंग को लेकर फिर से मारामारी शुरू हो गयी है. बिहार और यूपी की ओर जानेवाली अधिकांश ट्रेनों में 25 से 28 अक्टूबर तक सीट नहीं मिल रही है. अभी से ही इन ट्रेनों में वेटिंग दिखने लगी है.

Indian Railways News: दुर्गापूजा खत्म होने के बाद अब लोगों ने महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है. यही कारण है कि महापर्व छठ में अपने घर जानेवाले लोग अभी से ही ट्रेनों में सीट बुक करा रहे हैं. स्थिति यह हो गयी है कि आगामी 25 से 28 अक्तूबर तक बिहार और यूपी की ओर जानेवाली अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग हो गयी है. लोग वैकल्पिक व्यवस्था तलाश रहे हैं.

भागलपुर जाने वाली ट्रेनों में मारामारी

धनबाद होकर भागलपुर के लिए दो ट्रेनें हैं. इसमें ट्रेन संख्या (13403) वनांचल एक्सप्रेस में 25 से 28 अक्तूबर तक वेंटिंग की लंबी लिस्ट हो गयी है. वहीं ट्रेन संख्या (18603) रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में सीट मिलना मुश्किल है. दोनाें की ट्रेनों में वेंटिंग चल रही है. 25 से 28 के बीच सीट नहीं मिलेगी. लोगों को जनरल टिकट लेकर सीट के लिए जद्दोजहद करनी होगी.

पटना जानेवाली ट्रेन में भी वेंटिंग

पटना जानीवाली ट्रेन संख्या (13329) गंगा दामोदर एक्सप्रेस में 25 से 28 तक सीट नहीं मिलेगी. कारण है कि स्लीपर हो या फिर फर्स्ट एसी सभी में वेटिंग है. वहीं, ट्रेन संख्या (18622) पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में 26 से 28 तक सीट नहीं मिलेगी.

Also Read: झारखंड में 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति पर सालखन मुर्मू ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर साधा निशाना

लखनऊ जाने वाली ट्रेन का हाल : ट्रेन संख्या (13307) गंगा सतलज एक्सप्रेस की स्थिति

तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी
25 अक्टूबर : 23 वेटिंग : 88 वेटिंग : 02 वेटिंग
26 अक्टूबर : 09 वेटिंग : 48 सीट खाली : RAC 5
27 अक्टूबर : RAC 46 : 51 सीट खाली : 01 वेटिंग
28 अक्टूबर : RAC 11 : 61 सीट खाली : RAC 01

ट्रेन संख्या (13009) दून एक्सप्रेस
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी

25 अक्टूबर : RAC 01 : 02 सीट खाली : 01 वेटिंग
26 अक्टूबर : 16 वेटिंग : 04 वेटिंग : 01 वेटिंग
27 अक्टूबर : 12 वेटिंग : 11 वेटिंग : 06 वेटिंग
28 अक्टूबर : 02 वेटिंग : 02 सीट खाली : 05 वेटिंग

ट्रेन संख्या (12357) दुर्गयाना एक्सप्रेस

तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी
25 अक्टूबर : 73 वेटिंग : 22 वेटिंग : 11 वेटिंग : 06 वेटिंग

ट्रेन संख्या (12353) हावड़ा-लखनऊ एक्सप्रेस
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी

28 अक्टूबर : 65 वेटिंग : 15 वेटिंग : 17 वेटिंग

ट्रेन संख्या (13151) कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी
25 अक्टूबर : 45 वेटिंग : 12 वेटिंग : 08 वेटिंग
26 अक्टूबर : 48 वेटिंग : 13 वेटिंग : 06 वेटिंग
27 अक्टूबर : 35 वेटिंग : 08 वेटिंग : 02 वेटिंग
28 अक्टूबर : 39 वेटिंग : 05 वेटिंग : 01 वेटिंग

ट्रेन संख्या (13167) कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी

27 अक्टूबर : 45 वेटिंग : 11 वेटिंग : 26 वेटिंग

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड में जल्द होगी 50 हजार शिक्षकों की बहाली, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की घोषणा

पटना जानेवाली ट्रेन का हाल : ट्रेन संख्या (13329) गंगा दामोदर एक्सप्रेस में वेटिंग

तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी
25 अक्टूबर : 83 : 18 : 12 : 04
26 अक्टूबर : 139 : 29 : 20 : 02
27 अक्टूबर : 90 : 21 : 05 : 02
28 अक्टूबर : 12 : 02 : 02 : 01

ट्रेन संख्या (18622) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में वेटिंग
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी

26 अक्टूबर : 68 : 22
27 अक्टूबर : 71 : 25
28 अक्टूबर : 72 : 22

भागलपुर जाने वाली ट्रेनों का हाल : ट्रेन संख्या (18603) रांची गोड्डा एक्सप्रेस में वेंटिंग

तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी
25 अक्टूबर : 40 : 11 : 05 : 01
27 अक्टूबर : 62 : 24 : 14 : 01

ट्रेन संख्या (13403) वनांचल एक्सप्रेस में वेटिंग
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी

25 अक्टूबर : 52 : 26 : 11
26 अक्टूबर : 77 : 24 : 21
27 अक्टूबर : 60 : 29 : 21
28 अक्टूबर : 51 : 17 : 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें